यदि पूरी तरह हैं फिट तो धोनी को जरूर करनी चाहिए वापसी- रोहित शर्मा
पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को आखिरी बार भारत के लिए खेले हुए लगभग 10 महीनों का समय हो चुका है। 38 वर्षीय धोनी ने इस बीच अपने भविष्य को लेकर कुछ नहीं कहा, लेकिन उनके भविष्य पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि, सुरेश रैना के साथ लाइव इंस्टाग्राम चैट के दौरान रोहित शर्मा ने कहा कि यदि धोनी अच्छी शेप में हैं तो उन्होंने जरूर वापसी करनी चाहिए।
धोनी को करनी चाहिए वापसी- रोहित
बातचीत के दौरान रैना ने रोहित को बताया कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान धोनी अच्छे टच में दिखाई दे रहे थे। रैना ने कहा, "वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और उनकी फिटनेस बेहतरीन थी। उनके प्लान के बारे में केवल उन्हीं को पता है, लेकिन मुझे भरोसा है कि उनके अंदर काफी क्रिकेट बचा है।" इस पर जवाब देते हुए रोहित ने कहा कि उम्मीद करते हैं कि वह जल्द वापसी करें और उन्हें दोबारा खेलना चाहिए।
इस बीच धोनी को लेकर आ चुकी हैं ये खबरें
लॉकडाउन से पहले धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ ट्रेनिंग कर रहे थे और अच्छे टच में दिखाई दे रहे थे। हालांकि, कोरोना वायरस के कारण ट्रेनिंग सेशन बंद होने और फिर लॉकडाउन लग जाने से धोनी के सामने नई मुश्किलें आ गईं। इस बीच एक बार धोनी के संन्यास लेने का मन बना लेने की खबर आई तो फिर कई बार उनके करीबी दोस्तों ने इसका खंडन किया।
उम्मीद है कि जल्द हो तुम्हारी वापसी- रोहित
रोहित ने रैना से कहा, "तुम्हारे पास काफी अनुभव है और हम लगातार बात करते हैं कि हमें किसी तरह तुम्हारी की टीम में वापसी करानी चाहिए।" उन्होंने आगे कहा, "इतने सालों तक खेलने के बाद टीम से बाहर होना काफी मुश्किल चीज है। मुझे लगता है कि हमें तुमको खेलते हुए देखे काफी लंबा समय हो गया है। तुम्हारी वापसी के लिए हमारे हाथ में जो होगा वो हम करेंगे।"
रैना ने भारत के लिए जुलाई 2018 में खेला था आखिरी मैच
रैना ने आखिरी बार जुलाई 2018 में भारत के लिए खेला था और तब से उनकी वापसी नहीं हो सकी है। पिछले साल IPL के बाद उन्हें चोट लगी थी और वह सर्जरी से गुजरे थे। हाल ही में रैना ने आरोप लगाया था कि टीम से बाहर होने के बाद चयनकर्ताओं ने उनसे बात नहीं की की थी। हालांकि, पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने साफ किया था कि खराब प्रदर्शन के कारण रैना की वापसी नहीं हुई थी।