IDFC फर्स्ट बैंक ने घरेलू अंतरराष्ट्रीय सीरीज के टाइटल अधिकार हासिल किए, BCCI की कमाई बढ़ी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की आय में बढ़ोत्तरी होने वाली है। IDFC फर्स्ट बैंक ने घरेलू अंतरराष्ट्रीय सीरीज के टाइटल अधिकार हासिल किए हैं।
बैंक BCCI को प्रत्येक घरेलू अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए 4.2 करोड़ देगी। इससे पहले टाइटल अधिकार मास्टर कार्ड के पास था।
मास्टर कार्ड BCCI को प्रत्येक मैच के लिए 3.8 करोड़ देता था। अब बोर्ड की कमाई 40 लाख बढ़ गई है।
टाइटल अधिकार की बोली का आधार मूल्य 2.4 करोड़ रुपये रखा गया था।
करार
3 साल के लिए किया करार
बैंक और BCCI के बीच अगले महीने 3 साल के लिए करार होगा। इसकी शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से होगी।
यह समझौता अगस्त 2026 तक होगा और इसमें कुल 56 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले शामिल होंगे।
BCCI इस टाइटल स्पॉन्सरशिप से लगभग 235 करोड़ रुपये की कमाई होगी।
टाइटल अधिकार हासिल करने के लिए IDFC फर्स्ट बैंक के अलावा स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टर कंपनी सोनी स्पोर्ट्स ने भी हिस्सा लिया था। इसके अलावा कोई अन्य कंपनी नीलामी में शामिल नहीं हुई।
तैयारी
एशिया कप की तैयारियों में जुटी भारतीय टीम
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों एशिया कप क्रिकेट की तैयारियों में व्यस्त है। सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अभ्यास कर रहे हैं।
एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होगी और फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम भारत का दौरा करेगी।
वनडे विश्व कप 2023 से पहले दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितंबर को, दूसरा 24 और आखिरी 27 सितंबर को खेला जाएगा।