LOADING...
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के बाद अंक तालिका में हुए अहम बदलाव
इंग्लैंड ने सोमवार को पाकिस्तान को मुल्तान टेस्ट में 26 रनों से हरा दिया (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के बाद अंक तालिका में हुए अहम बदलाव

Dec 12, 2022
04:32 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने सोमवार को मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच में 26 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लिश टीम ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। रावलपिंडी में खेले गया पहला टेस्ट मैच 74 रनों से इंग्लैंड के पक्ष में रहा था। इंग्लैंड के टेस्ट सीरीज में बढ़त लेने के बाद ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में अहम बदलाव हुए हैं।

लेखा-जोखा

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच का लेखा-जोखा

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए ओली पोप (60) और बेन डकेट (63) के अर्धशतकों के सहारे पहली पारी में 281 रन बनाए थे। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बाबर आजम के 75 रनों के सहारे 202 रन बनाए। दूसरी पारी में मेहमान टीम ने हैरी ब्रूक के शतक (108) की बदौलत 275 रन बनाए। सऊद शकील ने 94 रन बनाते हुए संघर्ष किया, लेकिन वे टीम की हार नहीं टाल सके। पाकिस्तान दूसरी पारी में 326 रन बना सका।

फायदा

इंग्लैंड को फायदा और पाकिस्तान को नुकसान हुआ

इंग्लैंड को पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज जीतने का फायदा अंक तालिका में मिला है। 44.44 प्रतिशत और 112 अंकों के साथ टीम छठे स्थान पर पहुंच गई है। इंग्लैंड ने मुल्तान में इस चरण (2021-23) की अपनी नौवीं जीत दर्ज की। टीम को अब तक आठ हार मिली है और चार मैच ड्रॉ रहे। सीरीज हार के बाद पाकिस्तान 42.42 प्रतिशत और 56 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। मौजूदा चरण में टीम की यह पांचवीं हार रही।

नंबर एक

ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इस चरण में 12 में से आठ मैच जीते हैं। इसी तरह एक हार और तीन ड्रॉ हैं। टीम के कुल 108 अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज जीती थी। दूसरे स्थान पर काबिज दक्षिण अफ्रीका (60 प्रतिशत) को 10 मैचों में से छह में जीत और चार में हार मिली है। टीम अंक तालिका में स्थिति सुधारने के लिए ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगी।

भारत और श्रीलंका

अंक तालिका में भारत और श्रीलंका की स्थिति

भारतीय क्रिकेट टीम (52.08 प्रतिशत) 75 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे नंबर पर है। 12 मैचों में टीम ने छह जीत, चार हार और दो ड्रॉ मैच खेले हैं। श्रीलंका 53.33 प्रतिशत और 64 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। टीम ने अब तक खेले 10 में से पांच मैच जीते हैं, चार हारे हैं और एक ड्रॉ खेला है। उसे मार्च 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज भी खेलनी है।

वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज टीम लड़खड़ाई

रविवार को एडिलेड में समाप्त हुए टेस्ट में 419 रनों से हार के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को अंक तालिका में काफी नुकसान उठाना पड़ा है। टीम 45 प्रतिशत से नीचे गिरकर 40.91 पर आ गई है और सातवें नंबर पर खिसक गई है। वेस्टइंडीज ने अब तक 2021-23 चरण में कुल 11 मैच खेले हैं। जिसमें से उसे चार में जीत मिली है, पांच में हार मिली है और दो मैच ड्रॉ रहे हैं।

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश सबसे निचले पायदानों पर

बेहद संतुलित समझी जाने वाली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की स्थिति अंक तालिका में बेहद खराब है। टीम 25.93 प्रतिशत और 28 अंकों के साथ आठवें नंबर पर है। इस चरण में टीम ने नौ में से दो मैच जीते हैं और छह हारे हैं, वहीं एक मैच ड्रॉ रहा। बांग्लादेश (13.33 प्रतिशत) वेस्टइंडीज से 0-2 से हार के बाद सबसे निचले पायदान पर है। इस अंतराल में बांग्लादेश ने एक जीत, एक हार और आठ ड्रॉ मैच खेले हैं।