ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: बांग्लादेश सीरीज के बाद अंक तालिका में कैसी है भारत की स्थिति?
भारतीय क्रिकेट टीम ने ढाका में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान बांग्लादेश को तीन विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया। इस सीरीज जीत के साथ ही भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंक तालिका में अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है। सीरीज के बाद अब WTC के फाइनल में पहुंचने वाली टीमों की दौड़ और रोचक हो गई है। आइये WTC अंक तालिका को विस्तार से समझते हैं।
भारत ने ऐसे जीता दूसरा टेस्ट मैच
बांग्लादेश ने पहली पारी में 227 रन बनाए। जबाव में भारत ने पहली पारी में 314 रन बनाए और 87 रनों की बढ़त हासिल की। बांग्लादेश दूसरी पारी में 231 रन पर ढेर हो गई, इसके बाद भारत को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य मिला। आसान लक्ष्य के बावजूद भारत लड़खड़ा गया और 145 रन बनाने में सात विकेट गंवा दिए। श्रेयस अय्यर (29*) और रविचंद्रन अश्विन (42*) ने 71* रनों की साझेदारी कर भारत को जीत दिलाई।
दूसरे स्थान पर भारत की स्थिति और मजबूत
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने से भारत को फायदा हुआ है। 58.93 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर काबिज भारत की स्थिति और मजबूत हुई है। WTC के मौजूदा चरण (2021-2023) में भारत ने अब तक 14 टेस्ट खेल लिए हैं। इनमें से आठ जीत और चार में हार का सामना किया है, जबकि दो टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। बांग्लादेश 11.11 अंक प्रतिशत के साथ आखिरी (नौवें) पायदान पर बरकरार है।
अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर, दक्षिण अफ्रीका तीसरे नंबर पर
अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की स्थिति सबसे मजबूत है। वह 76.92 अंक प्रतिशत के साथ अंक तालिका में टॉप पर है। टीम ने इस चरण में 13 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से नौ में उसे जीत मिली है और केवल एक मैच हारा है। इसके अलावा टीम के तीन मैच ड्रॉ रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका टीम (11 मैच, छह जीत, पांच हार) की बात करें तो वह 54.55 अंक प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है।
WTC में अन्य टीमों की स्थिति
अंक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज श्रीलंका क्रिकेट टीम (10 मैच, पांच जीत, चार हार, एक ड्रॉ) के 53.33 अंक प्रतिशत हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम 44.44 अंक प्रतिशत के साथ पांचवें स्थान पर है। वेस्टइंडीज टीम 40.91 अंक प्रतिशत के साथ छठे और पाकिस्तान 38.89 अंक प्रतिशत के साथ सातवें नंबर पर काबिज है। न्यूजीलैंड टीम 25.93 अंक प्रतिशत के साथ आठवें स्थान पर है। इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश फाइनल की रेस से बाहर हो चुके हैं।