विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: फाइनल की रेस में कौनसी चार टीमें हैं और क्या है संभावना?
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मंगलवार को पाकिस्तान को उसी के घर में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में आठ विकेट से हराकर क्लीन स्वीप कर दिया।
इस सीरीज के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल की रेस और भी रोचक हो गई है। हालांकि, इंग्लैंड और पाकिस्तान पहले ही इस रेस से बाहर हो चुकी हैं।
ऐसे में आइये जानते हैं WTC के फाइनल की रेस में कौन-कौन सी टीमें बनी हुई हैं।
ऑस्ट्रेलिया
फाइनल की रेस में ऑस्ट्रेलिया की राह सबसे आसान
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए WTC के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन सकती है। टीम 76.92 अंक प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर है।
कंगारूओं को अभी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट और भारत के खिलाफ अगले साल फरवरी और मार्च में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत चार टेस्ट खेलने हैं।
ऑस्ट्रेलिया, प्रोटियाज के खिलाफ क्लीन स्वीप करके भी फाइनल में पहुंच सकती है।
टीम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर 84.21 प्रतिशत अंकों तक पहुंच सकती है।
भारत
दूसरे स्थान पर काबिज भारत की संभावना
भारतीय क्रिकेट टीम 55.77 अंक प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर है।
भारत को फिलहाल पांच टेस्ट और खेलने हैं, एक बांग्लादेश के खिलाफ और चार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ।
टीम अगर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते तो संभव है कि वह 68.06 अंक प्रतिशत तक पहुंच सकती है।
इसके लिए उसे बांग्लादेश दूसरे मैच में भी बड़े अंतर से हराना होगा।
इसके अलावा भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सभी मैच जीतने होंगे।
दक्षिण अफ्रीका
फाइनल की रेस में कितनी मजबूती से टिकी है दक्षिण अफ्रीका?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को फाइनल की रेस में बने रहने के लिए हर मैच को गंभीरता से लेना होगा।
टीम 54.55 अंक प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है। कंगारूओं के खिलाफ पहला टेस्ट हारने से पूर्व टीम दूसरे स्थान पर थी।
अब भी टीम को चार मैच खेलने हैं, दो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और दो वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में।
प्रोटियाज अगर यहां से अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हैं तो 69.77 अंक प्रतिशत हासिल कर सकते हैं।
श्रीलंका
श्रीलंका के लिए कितनी मुश्किल है फाइनल की राह?
श्रीलंका क्रिकेट टीम 53.33 अंक प्रतिशत के साथ फाइनल की रेस में बनी हुई है।
टीम के इस चरण में दो टेस्ट मैच शेष हैं जो उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ उसी की सरजमीं पर खेलने हैं।
श्रीलंकाई टीम अगर इन दोनों मैचों में जीत हासिल कर लेती है तो उसके अंक प्रतिशत 61.11 तक पहुंच सकते हैं।
श्रीलका को अन्य टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका का पटरी से उतरना उसके लिए फायदेमंद होगा।
जानकारी
WTC से जुड़ी अहम जानकारी
WTC का दूसरा चरण 4 अगस्त, 2021 से 31 मार्च, 2023 के बीच खेला जा रहा है।
फाइनल मुकाबला द ओवल में खेला जाएगा, दूसरे विकल्प के तौर पर साउथेम्टन भी है, जहां पिछले चरण (2019-2021) का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। फाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है।
WTC के सबसे सफल बल्लेबाज इंग्लैंड के जो रूट हैं, जिन्होंने 3,576 रन बनाए हैं।
सबसे सफल गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस (115 विकेट) हैं।