
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: वेस्टइंडीज बनाम नीदरलैंड मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
ICC विश्व कप क्वालीफायर 2023 के 18वें मुकाबले में सोमवार (26 जून) को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और नीदरलैंड क्रिकेट टीम आमने-सामने होंगी।
वैसे परिणाम के लिहाज से इस मुकाबले का कोई विशेष महत्व नहीं है क्योंकि दोनों ही टीमें सुपर सिक्स के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।
दोनों ही टीमों ने अब तक 3-3 मुकाबले खेले हैं जिनमें से 2-2 जीते हैं और 1-1 हारा है।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
रिपोर्ट
जिम्बाब्वे से हारकर शर्मिंदा हुई वेस्टइंडीज टीम
दो बार की वनडे विश्व कप विजेता टीम वेस्टइंडीज ने शुरुआती दोनों लीग मैच जीतकर शानदार शुरुआत की थी।
तीसरे मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली अप्रत्याशित हार से उसके मनोबल पर काफी फर्क पड़ेगा। संतोषजनक बात ये है कि टीम अगले दौर में पहुंच गई है लेकिन उसे अपना खेल सुधारना होगा।
संभावित एकादश: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ, अकील होसेन।
रिपोर्ट
नीदरलैंड को वेस्टइंडीज से मिलेगी कड़ी चुनौती
नीदरलैंड ने पहले मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ हार के बाद शानदार वापसी करते हुए संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और नेपाल के खिलाफ जीत दर्ज की थी।
टीम की काबिलियत की असली परीक्षा वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में होगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम को बेहतर करने के लिए एकजुट होना होगा।
संभावित एकादश: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडाउड, वेस्ले बरेसी, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), लोगान वान बीक, क्लेटन फ्लॉइड, शारिज अहमद, आर्यन दत्त, रयान क्लेन।
रिपोर्ट
वेस्टइंडीज और नीदरलैंड के बीच हेड टू हेड आंकड़े (वनडे)
वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज और नीदरलैंड के बीच अब तक कुल 5 बार आमना-सामना हुआ है। वेस्टइंडीज ने इनमें से 5 मुकाबलों में बाजी मारते जीत दर्ज की है।
दोनों टीमों के बीच पिछली भिड़ंत जून, 2022 में हुई थी, तब वेस्टइंडीज ने नीदरलैंड को 20 रन से हराया था।
वेस्टइंडीज ने अपने पिछले 5 में से 4 मुकाबले जीते हैं जबकि नीदरलैंड को पिछले 5 में से 3 मुकाबलों में हार मिली है।
रिपोर्ट
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
वेस्टइंडीज और नीदरलैंड की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है।
मैक्स ओडाउड ने पिछले 10 वनडे मैचों में 38.30 की औसत से 383 रन बनाए हैं। शाई होप ने पिछले 9 मैचों में 66.14 की औसत से 463 रन बनाए हैं।
अल्जारी जोसेफ ने पिछले 7 मैचों में 14 विकेट लिए हैं। शारिज अहमद ने पिछले 9 मैचों में 12 विकेट लिए हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
रिपोर्ट
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: शाई होप (कप्तान)।
बल्लेबाज: स्कॉट एडवर्ड्स, निकोलस पूरन, ब्रैंडन किंग और मैक्स ओडाउड (उपकप्तान)।
ऑलराउंडर्स: काइल मेयर्स, रोस्टन चेज और बास डी लीडे।
गेंदबाज: लोगान वान बीक, अकील होसेन और अल्जारी जोसेफ।
वेस्टइंडीज और नीदरलैंड के बीच होने वाला यह मैच 26 जून (सोमवार) को हरारे के ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।