
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: स्कॉटलैंड बनाम ओमान मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
ICC विश्व कप क्वालीफायर 2023 के 16वें मुकाबले में रविवार (25 जून) को स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम और ओमान क्रिकेट टीम आमने-सामने होंगी।
स्कॉटलैंड टीम ने अब तक खेले अपने दोनों मुकाबले जीतकर शानदार प्रदर्शन किया है।
दूसरी ओर ओमान ने अपने अब तक खेले गए 3 में से 2 मुकाबलों में बाजी मारी है। पिछले मैच में टीम को श्रीलंका से 10 विकेट से हार मिली थी।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
रिपोर्ट
स्कॉटलैंड ने अपने खेल से किया है काफी प्रभावित
स्कॉटलैंड टीम ने टूर्नामेंट में अपने अब तक के खेल से काफी प्रभावित किया है। पिछले मुकाबले में उसने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 111 रनों के विशाल अंतर से हराया था।
आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में अंत तक चले संघर्ष में जीत हासिल कर टीम में संघर्षशीलता का परिचय दिया था।
संभावित एकादश: क्रिस्टोफर मैकब्राइड, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), ब्रैंडन मैकमुलेन, जैक जार्विस, रिची बेरिंगटन (कप्तान), टॉमस मैकिनटोश, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, सफयान शरीफ, क्रिस सोले।
रिपोर्ट
अब तक शानदार रहा है ओमान का प्रदर्शन
ओमान टीम काफी तेज से सीख रही है। मुश्किल परिस्थितियों में टीम भले ही फिसल जाए, लेकिन सामान्य परिस्थिति में वह अच्छा खेल रही है।
जतिंदर सिंह, जीशान मकसूद और आकिब इलियास का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। गेंदबाजी में बिलाल प्रभावशाली प्रदर्शन कर रहे हैं।
संभावित एकादश: कश्यप प्रजापति, जतिंदर सिंह, आकिब इलियास, शोएब खान, जीशान मकसूद (कप्तान), मोहम्मद नदीम, अयान खान, नसीम खुशी (विकेटकीपर), बिलाल खान, जय ओडेदरा, फैयाज बट।
रिपोर्ट
स्कॉटलैंड और ओमान के बीच हेड टू हेड आंकड़े (वनडे)
वनडे क्रिकेट में स्कॉटलैंड और ओमान के बीच अब तक कुल 6 बार आमना-सामना हुआ है।
स्कॉटलैंड ने इनमें से 4 मैचों में बाजी मारी है, जबकि ओमान केवल 1 ही मैच जीतने में कामयाब हो सकी है। इस बीच एक मैच बेनतीजा भी रहा।
दोनों ही टीमों ने अपने पिछले 5 मुकाबलों में से 3-3 जीते हैं और 2-2 हारे हैं। दोनों के बीच पिछली भिड़ंत अप्रैल, 2022 में हुई थी, तब स्कॉटलैंड 2 विकेट से जीता था।
रिपोर्ट
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
स्कॉटलैंड और ओमान की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है।
मकसूद ने पिछले 10 वनडे मैचों में 39.11 की औसत से 352 रन बनाए हैं। माइकल लीस्क ने पिछले 10 मैचों में 53.66 की औसत से 322 रन बनाए हैं।
मार्क वाट ने पिछले 10 मैचों में 22 विकेट लिए हैं। ब्रेंडन मैकमुलेन ने पिछले 10 मैचों में 17 विकेट लिए हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
रिपोर्ट
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: मैथ्यू क्रॉस।
बल्लेबाज: रिची बेरिंग्टन (कप्तान), जतिंदर सिंह, क्रिस्टोफर मैकब्राइड और कश्यप प्रजापति।
ऑलराउंडर्स: माइकल लीस्क, जीशान मकसूद और ब्रेंडन मैकमुलेन (उपकप्तान)।
गेंदबाज: बिलाल खान, क्रिस सोले और मार्क वॉट।
स्कॉटलैंड और ओमान के बीच होने वाला यह मैच 25 जून (रविवार) को बुलावायो एथलेटिक क्लब में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।