महिला टी-20 विश्व कप 2023: भारत बनाम आयरलैंड मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर वर्तमान में महिला टी-20 विश्व कप 2023 का आयोजन हो रहा है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आयरलैंड की टीमें सोमवार को एक-दूसरे से भिड़ेंगी। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले का काफी महत्व है। आयरलैंड पहले ही विश्व कप से बाहर हो चुकी है इसलिए उसके पास खोने के लिए कुछ नहीं है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
भारतीय टीम फिर से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी
इंग्लैंड के हाथों पिछले मुकाबले में मिली हार से भारत के विश्व कप अभियान को झटका लगा। पिछले मुकाबले में रेणुका सिंह, स्मृति मंधाना और ऋचा घोष का प्रदर्शन सराहनीय रहा था। कप्तान हरमनप्रीत कौर, शफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा का फॉर्म में आना बाकि है। संभावित एकादश: शफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह।
आयरलैंड के पास खोने के लिए कुछ नहीं
आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम ने वार्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर बहुत सारी उम्मीदें जगाई थीं। दुर्भाग्य से टीम उस प्रदर्शन को आगे बरकरार नहीं रख पाई। टीम ने एक के बाद एक अपने तीनों विश्व कप मैच गंवा दिए। गेबी लेविस और ओरला प्रेंडरगास्ट अब तक अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है। संभावित एकादश: एमी हंटर, गेबी लेविस, ओर्ला प्रेंडरगास्ट, लॉरा डेलनी (कप्तान), आइमर रिचर्डसन, लुईस लिटिल, मैरी वाल्ड्रॉन (विकेटकीपर), लिआह पॉल, अर्लीन केली, कारा मरे, जेन मैगुइरे।
भारत बनाम आयरलैंड मैचों के आंकड़े (टी-20 अंतरराष्ट्रीय)
भारत और आयरलैंड के बीच अब तक एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया है। महिला टी-20 विश्व कप 2018 के उस मुकाबले में भारत ने 52 रनों से जीत दर्ज की थी। भारत ने पहले खेलते हुए 145/6 रन बनाए थे, जिसके जवाब में आयरलैंड 93/8 रन ही बना सकी थी। पूर्व कप्तान मिताली राज (51) उस मुकाबले की 'प्लेयर ऑफ द मैच' थीं। भारत ने पिछले पांच में तीन मैच जीते हैं, वहीं आयरलैंड ने चार मैच हारे हैं।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
हरमनप्रीत ने पिछले 9 मैचों में 121.54 की स्ट्राइक रेट से 220 रन बनाए हैं। ऋचा ने पिछले 5 मैचों में 172 की स्ट्राइक रेट से 172 रन बनाए हैं। आयरलैंड के लिए लेविस और प्रेंडरगास्ट ने पिछले 10 मैचों में क्रमशः 353 और 297 रन बनाए हैं। दीप्ति ने पिछले 10 मैचों में 7.25 की इकॉनमी से 17 विकेट लिए हैं। रेणुका ने पिछले 7 मैचों में 6.65 की इकॉनमी से 7 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ऋचा घोष (उपकप्तान)। बल्लेबाज: हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना (कप्तान), गेबी लेविस, जेमिमा रोड्रिगेज। ऑलराउंडर्स: दीप्ति शर्मा, लॉरा डेलनी, ओर्ला प्रेंडरगास्ट। गेंदबाज: शिखा पांडे, रेणुका सिंह, अर्लीन केली। भारत बनाम आयरलैंड के बीच होने वाला यह मैच 20 फरवरी (सोमवार) को पोर्ट एलिजाबेथ के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।