महिला टी-20 विश्वकप: भारत ने आयरलैंड को दिया 156 रनों का लक्ष्य, स्मृति मंधाना का अर्धशतक
महिला टी-20 विश्व कप 2023 के 18वें मुकाबले में सोमवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आयरलैंड की टीमें आपस में टकरा रही हैं। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 155 रन बनाए। भारत की ओर से स्मृति मंधाना (87) ने सबसे अधिक रन बनाए। दूसरी तरफ आयरलैंड की ओर से लोरा डोलनी 3 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहीं। आइए भारतीय टीम की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पावरप्ले में भारत ने नहीं खोया एक भी विकेट और जमकर बटोरे रन
आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने पावरप्ले में खुलकर बल्लेबाजी करते हुए अच्छे रन बनाए और कोई विकेट भी नहीं खोया। शुरुआती छह ओवर में भारत ने महत्वपूर्ण 42 रन बनाकर शानदार शुरुआत की। इस दौरान सलामी बल्लेबाजों मंधाना और युवा शफाली वर्मा (24) ने कुछ अच्छे शॉट्स खेलते हुए आयरिश गेंदबाजों को परेशान किया। पावरप्ले के दौरान इन दोनों बल्लेबाजों ने फील्डिंग की पाबंदियों का बखूबी फायदा उठाते हुए रन बनाए।
ऐसी रही भारत की बल्लेबाजी
मंधाना और शफाली ने पहले विकेट के लिए 57 गेंदों में 62 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दी। इसके बाद मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर के बीच दूसरे विकेट के लिए 38 गेंदों में 52 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि इसके बाद टीम लड़खड़ा गई और एक के बाद एक कई महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। हरमनप्रीत (13), ऋचा घोष (0), जेमिमा रोड्रिगेज (19) और दीप्ति शर्मा (0) के विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए।
मंधाना ने जमाया इस विश्व कप में दूसरा अर्धशतक
26 साल की मंधाना ने इस मुकाबले में 155.36 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों में 87 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के भी जमाए। इस मुकाबले में मंधाना ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 22 अर्धशतक जमाया। मौजूदा विश्व कप में ये उनका दूसरा अर्धशतक है। मंधाना ने भारत के लिए 115 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 28.00 की औसत और 124.05 की स्ट्राइक रेट से 2,800 रन बनाए हैं।
हरमनप्रीत के नाम दर्ज हुई ये खास उपलब्धियां
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने मैदान में उतरने के साथ ही कई बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। हरमनप्रीत के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का यह 150वां मुकाबला है, वह ऐसा करने वाली विश्व की पहली (महिला और पुरुष) खिलाड़ी बन गई हैं। हरमनप्रीत (95) टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरी सबसे अधिक मैचों में कप्तानी करने वाली खिलाड़ी भी बन गई हैं। इस फॉर्मेट में सबसे अधिक मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग (99) के नाम दर्ज है।
हरमनप्रीत के 3,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे, ऐसा करने वाली चौथी बल्लेबाज
हरमनप्रीत ने इस मुकाबले में बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर पाई और 20 गेंदों में 13 रन बनाए। इस पारी के दौरान ही वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3,000 रन पूरे करने वाली विश्व की चौथी बल्लेबाज बन गई हैं। हरमनप्रीत से आगे न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (3,820 रन, 143 मैच), ऑस्ट्रेलिया की लैनिंग (3,346 रन, 119 मैच) और वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर (3,166 रन, 113 मैच) हैं।