महिला टी-20 विश्वकप: दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को दिया 165 रन का लक्ष्य, ब्रिट्स-वोल्वार्ड्ट के अर्धशतक
क्या है खबर?
महिला टी-20 विश्व कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 164 रन बनाए।
मेजबान टीम की ओर से तजमिन ब्रिट्स सर्वाधिक 68 रन बनाने में सफल रहीं। दूसरी तरफ इंग्लैंड की ओर से सोफी एक्लेस्टोन 3/22 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहीं।
आइए दक्षिण अफ्रीका की पारी पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की। लौरा वोल्वार्ड्ट (53) और ब्रिट्स (68) ने पहले विकेट के लिए 82 गेंदों में 96 रन जोड़ते हुए टीम को दमदार शुरुआत दी।
दोनों सलामी बल्लेबाजों ने इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाजों की खबर लेते हुए मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाए। बाद में दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। इन दोनों के आउट होते हुए टीम लड़खड़ा गई और एक के बाद एक कई विकेट गंवाए।
रिपोर्ट
लौरा वोल्वार्ड्ट ने जमाया छठा टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक
23 साल की वोल्वार्ड्ट ने शानदार पारी खेलते हुए अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का छठा अर्धशतक जमाया, इसे उन्होंने 42 गेंदों में पूरा किया।
इंग्लैंड के खिलाफ यह इस फॉर्मेट में इनका दूसरा अर्धशतक रहा है। इस पारी के दौरान वोल्वार्ड्ट ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 1,000 रन भी पूरे कर लिए।
52 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में इस खिलाड़ी ने 29.94 की औसत और 108.18 की स्ट्राइक रेट से 1,018 रन बनाए हैं।
रिपोर्ट
तजमिन ब्रिट्स ने जमाया 7वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक
विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रिट्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उन्होंने 123.64 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों में शानदार 68 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जमाए।
32 वर्षीय ब्रिट्स का ये टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सातवां अर्धशतक रहा। ब्रिट्स (783, 35 मैच) इस फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीकी की 9वीं सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
रिपोर्ट
देर से लय में लौटीं इंग्लिश गेंदबाज
इंग्लिश गेंदबाज इस मुकाबले में देर से लय में लौटीं। 13 ओवर तक तो गेंदबाज विकेट के लिए तरसती रहीं।
वोल्वार्ड्ट के रूप में 14वें ओवर में पहला विकेट गिरने के बाद फील्डिंग टीम ने राहत की सांस ली।
एक्लेस्टोन 4 ओवर में 5.50 की इकॉनमी रेट से 22 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहीं। साराह ग्लेन ने 3 ओवर में 11.30 की इकॉनमी से 34 रन लुटा दिए।