Page Loader
ICC इमर्जिंग विमेंस प्लेयर ऑफ द ईयर: दो भारतीय सहित ये चार खिलाड़ी हुईं शॉर्टलिस्ट
रेणुका सिंह ने इस साल किया शानदार प्रदर्शन (फोटो: ट्विटर/@BCCIWomen)

ICC इमर्जिंग विमेंस प्लेयर ऑफ द ईयर: दो भारतीय सहित ये चार खिलाड़ी हुईं शॉर्टलिस्ट

Dec 28, 2022
07:52 pm

क्या है खबर?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाली चार युवा महिला क्रिकेटर्स को 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर' अवार्ड के लिए शॉर्टलिस्ट किया है। इस लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और बल्लेबाज यास्तिका भाटिया को इस लिस्ट में शामिल किया गया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की डार्सी ब्राउन और इंग्लैंड की एलिस कैप्सी को भी इस लिस्ट में जगह मिली है।

प्रदर्शन

ऐसा रहा चारों खिलाड़ियों का प्रदर्शन

रेणुका ने वनडे में सात मैचों में 14.88 की औसत से 18 और 23.95 की औसत से 22 टी-20 मैचों में 22 विकेट हासिल किए हैं। वहीं ब्राउन ने दो टेस्ट में दो, 10 वनडे में 10 और 13 टी-20 में 12 विकेट चटकाए हैं। केप्सी ने चार वनडे में 80 रन और 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 234 रन बनाए हैं। वहीं यास्तिका ने 16 वनडे में 376 रन और छह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 49 रन बनाए हैं।