महिला विश्व कप 2022: पहले मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत, ICC ने जारी किया शेड्यूल
क्या है खबर?
अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाले महिलाओं के वनडे विश्व कप में भारतीय टीम अपने पहले मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी। यह मुकाबला 06 मार्च को खेला जाएगा।
बीते मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने विश्व कप के लिए कार्यक्रम की घोषणा की है।
मेजबान न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच 04 मार्च को होने वाले पहले मुकाबले के साथ विश्व कप की शुरुआत होनी है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
टीम
भारत, न्यूजीलैंड समेत ये आठ टीमें लेंगी हिस्सा
न्यूजीलैंड ने मेजबान होने के नाते इस टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश किया है। वहीं भारत, ऑस्ट्रेलिया, गत चैंपियन इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका ने ICC महिला चैम्पियनशिप 2017-20 में अपनी स्थिति के आधार पर क्वालीफाई किया है।
बांग्लादेश, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज ने अपनी-अपनी वनडे रैंकिंग के आधार पर टिकट हासिल किया है।
बता दें पहले यह विश्व कप पिछले साल फरवरी-मार्च में आयोजित होना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे एक साल के लिए टाल दिया गया था।
जानकारी
03 अप्रैल को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
विश्व कप में 04 मार्च से 03 अप्रैल तक कुल 31 मैच खेले जाने हैं। सभी मैच न्यूजीलैंड के छह शहरों में खेले जाएंगे जिनमें ऑकलैंड, क्राइस्टचर्च, डुनेडिन, हैमिल्टन, टौरंगा और वेलिंगटन शामिल हैं।
विश्व कप आठ टीमों के बीच लीग फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें टॉप-4 टीमें सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी।
पहला सेमीफाइनल 30 मार्च को, जबकि दूसरा सेमीफाइनल 31 मार्च को होना है। वहीं 03 अप्रैल को फाइनल मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।
शेड्यूल
महिला विश्व कप में भारत का शेड्यूल
विश्व कप के लिए भारत का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार से है:-
06 मार्च 2022: भारत बनाम पाकिस्तान, टौरंगा।
10 मार्च 2022: भारत बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन।
12 मार्च 2022: भारत बनाम वेस्टइंडीज, हैमिल्टन।
16 मार्च 2022: भारत बनाम इंग्लैंड, टौरंगा।
19 मार्च 2022: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, ऑकलैंड।
22 मार्च 2022: भारत बनाम बांग्लादेश, हैमिल्टन।
27 मार्च 2022: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, क्राइस्टचर्च
इतिहास
ऑस्ट्रेलिया है विश्व कप की सबसे सफल टीम
महिलाओं के विश्व कप के इतिहास की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल टीम है। कंगारू टीम ने सबसे ज्यादा छह बार ये खिताब अपने नाम किया।
बता दें ऑस्ट्रेलिया साल 1978, 1982, 1988, 1997, 2005 और 2013 में चैंपियन बनी है।
इसके बाद चार विश्व कप जीत चुकी इंग्लैंड (1973, 1993, 2009 और 2017) दूसरी सबसे सफल टीम है। इनके अलावा न्यूजीलैंड एक बार 2000 में ये खिताब जीत चुकी है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
भारतीय महिला टीम विश्व कप के इतिहास में दो बार उपविजेता रही है। साल 2005 में भारत को खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी। वहीं 2017 में फाइनल में भारत को इंग्लैंड से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।