LOADING...
महिला टी-20 विश्व कप 2026: 12 जून से इंग्लैंड में आगाज, लॉर्ड्स में होगा फाइनल 
न्यूजीलैंड ने पिछला विश्व कप जीता था (तस्वीर: एक्स/@mufaddal_vohra)

महिला टी-20 विश्व कप 2026: 12 जून से इंग्लैंड में आगाज, लॉर्ड्स में होगा फाइनल 

May 01, 2025
12:42 pm

क्या है खबर?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा आयोजित महिला टी-20 विश्व कप 2026 का आयोजन इंग्लैंड में 12 जून से 5 जुलाई तक किया जाएगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन में 5 जुलाई को खेला जाएगा। ​ यह महिला टी-20 विश्व कप का दसवां संस्करण होगा, जिसमें पहली बार 12 टीमें हिस्सा लेंगी। टीमें 2 समूहों में विभाजित होंगी, प्रत्येक समूह में 6 टीमें होंगी। प्रत्येक टीम अपने समूह की अन्य सभी टीमों के साथ मुकाबला करेगी।

टीम

ऐसे चुनी जाएगी टीम 

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम मेजबान होने के कारण पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुका है। इसके अलावा, 2024 महिला टी-20 विश्व कप की शीर्ष 5 टीमें भी सीधे क्वालीफाई कर चुकी हैं। एक अतिरिक्त टीम ICC महिला टी-20 टीम रैंकिंग के आधार पर चुनी जाएगी। शेष 4 स्थान विश्व कप क्वालिफायर के माध्यम से निर्धारित किए जाएंगे। ​ 2024 महिला टी-20 विश्व कप का खिताब न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने अपने नाम किया था।

स्टेडियम

7 स्टेडियम में खेले जाएंगे मुकाबले 

2026 महिला टी-20 विश्व कप का आयोजन इंग्लैंड के 7 प्रतिष्ठित स्टेडियम- लॉर्ड्स, ओल्ड ट्रैफर्ड, हेडिंग्ले, एजबेस्टन, हैम्पशायर बाउल, द ओवल और ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड में होगा। टूर्नामेंट की शुरुआत शुक्रवार, 12 जून से होगी और यह 24 दिनों तक चलेगा। इस दौरान कुल 33 मुकाबले खेले जाएंगे। इस आयोजन का उद्देश्य महिला क्रिकेट को वैश्विक खेल मंच पर और अधिक मजबूती से स्थापित करना है और खेल में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देना है।