महिला टी-20 विश्व कप 2023 ये जुड़ी अहम जानकारी, जानिए किस टीम का पलड़ा सबसे भारी
महिला टी-20 विश्व कप 2023 की शुरुआत 10 फरवरी से होने जा रही है। दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट का ये आठवां संस्करण होगा। विश्व कप मुकाबले न्यूलैंड्स, बोलैंड पार्क और सेंट जॉर्ज पार्क में खेले जाएंगे। पांच बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम खिताब की रक्षा करना चाहेगी। 2020 के संस्करण की उपविजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस बार खिताब जीतने के लिए बेताब होगी। आइए टूर्नामेंट से जुड़ी अहम बातें जानते हैं।
महिला टी-20 विश्व कप का प्रारूप
विश्व कप में भाग लेने वाली सभी 10 टीमों को दो समूहों में विभाजित किया गया है, जिनमें से प्रत्येक में पांच टीमें हैं। टूर्नामेंट की मेजबान होने के कारण दक्षिण अफ्रीका को सीधा प्रवेश मिला है। सात अन्य टीमों ने रैंकिंग के आधार पर योग्यता हालिस की है। आयरलैंड और बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने क्वालीफायर से अपना स्थान पक्का किया है। पहले राउंड में टीमें अपने-अपने ग्रुप में राउंड-रॉबिन मैचों में हिस्सा लेंगी। शीर्ष दो टीमें नॉकआउट में पहुंचेंगी।
ये 10 टीमें लेंगी विश्व कप में भाग
विश्व कप में भाग लेने वाली टीमें इस प्रकार हैं- ग्रुप-A में दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका शामिल हैं। इसी प्रकार ग्रुप-B में भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्ट इंडीज शामिल हैं।
विश्व कप की अहम तारीखें
महिला टी-20 विश्व कप का उद्घाटन मुकाबला 10 फरवरी को केप टाउन के न्यूलैंड्स में मेजबान दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा। पहले दौर के मुकाबले 21 फरवरी को समाप्त होंगे, जिसमें अंतिम मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम आपस में भिड़ेंगी। सेमीफाइनल मुकाबले 23 और 24 फरवरी को खेले जाएंगे, जबकि फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को खेला जाएगा। सभी नॉकआउट मुकाबले न्यूलैंड्स में खेले जाएंगे।
भारतीय क्रिकेट टीम काफी संतुलित
हरमनप्रीत कौर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम की कप्तानी करेंगी। भारत का इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2020 में आया था, तब टीम उपविजेता रही थी। टीम की सबसे बड़ी ताकत उसकी बल्लेबाजी है। स्मृति मंधाना, शफाली वर्मा और हरमनप्रीत स्कोरिंग बागडोर संभालती नजर आएंगी। रेणुका सिंह की अगुवाई में तेज गेंदबाजी विभाग भी काफी मजबूत नजर आ रहा है। ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का प्रदर्शन टीम की सफलता को काफी हद तक प्रभावित करेगा।
टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम का अभियान
भारतीय महिला टीम अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 12 फरवरी को मुकाबले से करेगी। इसके बाद भारतीय टीम 15 फरवरी को वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के साथ भिड़ेगी। भारत 18 फरवरी को इंग्लैंड टीम के खिलाफ मैच खेलेगा। उसके बाद 20 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ भारत अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगा। भारत के पास ग्रुप-B में शीर्ष दो में रहने का अच्छा मौका है।
ऑस्ट्रेलिया के पास काफी अनुभव
ऑस्ट्रेलिया ICC महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में नंबर एक पर काबिज है। इस टीम के पास टी-20 क्रिकेट के कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो किसी भी परिस्थिति में मैच का पासा पलटने का माद्दा रखती हैं। एलिसा हीली, कप्तान मेग लैनिंग, ताहलिया मैकग्राथ और एलिसे पेरी से टीम को काफी उम्मीदे होंगी। ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में पाकिस्तान को घर में टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 2-0 से हराया था।
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को अपने दूसरे खिताब का इंतजार
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ICC महिला टी-20 टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है। इस टूर्नामेंट में टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2009 में आया था, तब टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर उद्घाटन संस्करण जीता था। हेले मैथ्यूज के नेतृत्व में वेस्टइंडीज टीम टूर्नामेंट में अन्य टीमों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। 2016 की इस विजेता टीम में कप्तान स्टैफनी टेलर, शेमेन कैंपबेल और अंडर-19 टीम की स्टार जैदा जेम्स और ट्रिशन होल्डर शामिल हैं।
क्या खिताबी अकाल का सूखा खत्म कर पाएंगी न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमें?
न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट में दो बार (2009 और 2010) में उपविजेता रही है। वहीं टीम का सबसे खराब प्रदर्शन 2018 और 2020 में आया था जब टीम पहले दौर में ही बाहर हो गई थी। पाकिस्तान टीम की बात करें तो वह आज तक पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाई है। हाल ही में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में टीम से ज्यादा कुछ उम्मीद नहीं है।
महिला टी-20 विश्व कप मुकाबले कहाँ देखें?
महिला टी-20 विश्व कप का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। दर्शक डिज़्नी+हॉटस्टार ऐप (पेड सब्सक्रिप्शन) पर भी सभी मैचों की लाइव-स्ट्रीमिंग कर सकते हैं।