ICC महिला रैंकिंग: टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पहली बार दूसरे नंबर पर पहुंची स्मृति मंधाना
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार को वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय के लिए ताजा महिला रैंकिंग जारी की।
भारतीय स्टार स्मृति मंधाना बल्लेबाजों की टी-20 रैंकिंग में पहली बार दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुए टी-20 सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था।
वहीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने वनडे रैंकिंग में नौवां स्थान हासिल किया है।
आइये जानते हैं महिला क्रिकेट रैंकिंग में अन्य खिलाड़ियों की ताजा स्थिति।
प्रदर्शन
इंग्लैंड दौरे पर छाई मंधाना
मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में 79* रनों की पारी खेली थी। उस मैच में भारत आठ विकेट से जीता था।
इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में मंधाना ने 99 गेंदों में 91 रनों की पारी खेली और सात विकेट से भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।
उसी मैच में हरमनप्रीत ने 94 गेंदों में 74* रन बनाकर चार स्थान की छलांग मारी, वे वनडे रैंकिंग में नौवें स्थान पर पहुंची।
लिस्ट
टी-20 अंतरराष्ट्रीय महिला बल्लेबाजी रैंकिंग
ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी महिला बल्लेबाजों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष पर कायम हैं। वहीं मंधाना ने मेग लैनिंग को हटाकर दूसरा स्थान हासिल किया है।
न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन एक पायदान नीचे गिरकर चौथे स्थान पर आ गई हैं।
इसके बाद रैंकिंग में ताहलिया मैकग्राथ (पांचवें), शैफाली वर्मा (छठे), सूजी बेट्स (सातवें), चमारी अथापथु (आठवें), एलिसा हीली (नौवें) और स्टैफनी टेलर (10वें) का नंबर है।
गेंदबाज
टी-20 अंतरराष्ट्रीय महिला गेंदबाजी रैंकिंग, झूलन गोस्वामी पांचवें स्थान पर
इंग्लिश स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन महिला वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज हैं।
ताजा महिला रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की जेस जोनासेन दूसरे स्थान पर हैं।
इसके बाद मेगन शुट्ट (तीसरे), शबनम इस्माइल (चौथे), झूलन गोस्वामी (पांचवें), अयाबोंगा खाका (छठे), राजेश्वरी गायकवाड़ (सातवें), हैली मैथ्यूज (आठवें), मैरिज़ान कप (नौवें) और क्रॉस (10वें) का नंबर है।
वनडे बल्लेबाज
वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग, टॉप-10 में दो भारतीय
महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की एलिसा पहले नंबर पर काबिज हैं। रैंकिंग में एक से छह नंबर तक कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
मूनी (दूसरे), नतालिया (तीसरे), लोरा (चौथे), लेनिंग (पांचवें) और हैंस (छठी) अपनी पूर्व रैंकिंग पर ही हैं।
टॉप 10 में दो भारतीय मंधाना (सातवें) और हरमनप्रीत (नौवें) स्थान बनाने में सफल रही हैं।
महिला रैंकिंग में एमी आठवें और चमरी 10वें नंबर पर हैं।
वनडे गेंदबाज
वनडे गैंदबाजी रैंकिंग, तेज गेंदबाज क्रॉस का टॉप-10 में प्रवेश
इंग्लिश पेसर केट क्रॉस ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले वनडे में दो विकेट (2/43) लेकर शानदार प्रदर्शन किया था। वे गेंदबाजी रैंकिंग में तीन पायदान ऊपर चढ़कर 10वें नंबर पर पहुंच गई हैं।
ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा के मैच विजेता आंकड़े (2/33) ने उन्हें छह स्थान की छलांग लगाकर 12वें स्थान पर पहुंचा दिया है।
पहले वनडे में एक विकेट लेने वाली शार्लेट डीन रैंकिंग में चार स्थान की छलांग लगाकर 20वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
ऑलराउंडर
वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय ऑलराउंडर रैंकिंग
वनडे ऑलराउंडर्स रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी ने नताली को हटाकर पहला स्थान हासिल किया है।
दीप्ति ने एक पायदान ऊपर चढ़कर एशले गार्डनर (सातवें) की जगह ली है।
अंतिम सीरीज खेल रही झूलन (10वां) दो स्थान का फायदा हुआ है।
टी-20 ऑलराउंडर्स में न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन पहले, गार्डनर दूसरे और नताली तीसरे नंबर पर हैं।
दीप्ति (तीसरा) टॉप-10 में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं।