किंग कोहली के नाम रहा यह दशक, जानिए उनके अदभुत आंकड़े
यह दशक भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम रहा है और उन्होंने ग्लोबल स्टेज पर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चमक बिखेरी। 2011 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहने वाले कोहली ने भारत को कई यादगार जीत दिलाई हैं। किंग कोहली के इस दशक के आंकड़ों से पता चलता है कि वह अन्य क्रिकेटर्स से कितने आगे हैं। आइए उनके इस दशक के आंकड़े जानते हैं।
इस दशक में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं कोहली
सभी फॉर्मेट की बात करें तो कोहली ने इस दशक में 431 पारियों में 20,960 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर मौजूद हाशिम अमला (15,185) से कोहली 5,775 रन आगे हैं। इस दशक में कोहली ने सबसे ज़्यादा 69 शतक और 98 अर्धशतक लगाए हैं और दूसरे नंबर पर रहने वाले अमला से 22 शतक और 30 अर्धशतक ज़्यादा लगाए हैं। कोहली ने इस दशक में वनडे में सबसे ज़्यादा 11,125 रन बनाए हैं।
फिलहाल इस दशक में सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं कोहली
2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले कोहली ने 2015 तक 41 टेस्ट में 2,994 रन बनाए थे और इस दौरान उन्होंने 11 शतक लगाए। हालांकि, अगले चार सालों में उन्होंने गजब का प्रदर्शन किया और इस दशक का अंत 84 मैचों में 7,202 रनों और 27 शतकों के साथ किया। उन्होंने इस दशक में सात दोहरे शतक भी लगाए हैं। कल से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया-न्यूज़ीलैंड टेस्ट में स्टीव स्मिथ (26) के पास कोहली को पीछे छोड़ने का मौका है।
वनडे में रहा कोहली का एकतरफा राज
इस दशक में कोहली ने 227 वनडे मैचों में 60 से ज़्यादा की औसत के साथ 11,125 रन बनाए हैं। कोहली के बाद इस दशक में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा (8,249) हैं। इस दशक मेें कोहली ने सबसे ज़्यादा 42 वनडे शतक लगाए और दूसरे नंबर पर मौजूद रोहित (28) से 15 शतक आगे रहे। कोहली ने इस दशक में सबसे ज़्यादा 52 वनडे अर्धशतक लगाए हैं।
वनडे में इन मामलों में भी आगे रहे कोहली
इस दशक में कोहली वनडे में सबसे ज़्यादा 'मैन ऑफ द मैच' और 'मैन ऑफ द सीरीज़' जीतने वाले खिलाड़ी भी रहे। कोहली ने इस दशक में वनडे में 35 बार 'मैन ऑफ द मैच' और सात बार 'मैन ऑफ द सीरीज़' का खिताब अपने नाम किया। इस दशक में कोहली वनडे में सबसे ज़्यादा 1,074 चौके लगाने वाले बल्लेबाज रहे। कोहली इस दशक में फील्डर के रूप में सबसे ज़्यादा 121 कैच लेने वाले खिलाड़ी रहे।