अख्तर ने किया चौथी गेंद पर स्मिथ को आउट करने का दावा, ICC ने किया ट्रोल

स्टीव स्मिथ आज के समय में विश्व के सबसे कुशल बल्लेबाजों में से एक हैं और उन्हें आउट करना किसी भी गेंदबाज के लिए कड़ी चुनौती होती है। वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने जमाने में कई दिग्गजों को परेशान किया है और इस समय वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अख्तर ने अब बताया है कि यदि वह स्मिथ को गेंदबाजी करते तो उन्हें चौथी गेंद पर आउट कर देते।
ESPNCricinfo ने हाल ही में एक ट्वीट किया था जिसमें एक वर्तमान और एक पूर्व खिलाड़ी की जोड़ी बनाई गई थी। इसमें अख्तर के साथ स्मिथ को रखा गया। इस ट्वीट पर अख्तर ने लिखा, 'आज भी मैं लगातार तीन खतरनाक बाउंसर फेंकने के बाद चौथी गेंद पर स्मिथ को आउट कर सकता हूं।' इस पर ICC ने उन्हें ट्रोल कर दिया। बता दें कि पिछले साल एशेज में जोफ्रा आर्चर ने स्मिथ को बाउंसर पर परेशान किया था।
— ICC (@ICC) May 12, 2020
अख्तर ने पिछले साल नवंबर में यूट्यूब वीडियो में स्मिथ की टेक्नीक पर सवाल उठाए थे और इसे काफी खराब बताया था। उन्होंने कहा था, "मैं आश्चर्यचकित हूं कि वह कैसे यह कर लेता है। स्टीव स्मिथ आपको यह जरूर देखना चाहिए उनके पास कोई टेक्नीक नहीं है, लेकिन फिर भी वह काफी प्रभावी हैं।" अख्तर ने यह भी कहा था कि यदि स्मिथ उनके समय में होते तो वह उन्हें जरूर चोट पहुंचाते।
गेंद से छेड़छाड़ के मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद स्मिथ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार वापसी की है। उन्होंने एशेज 2019 में लगभग 800 रन बनाए थे जिसमें तीन शतक शामिल थे और उसी दौरान वह सबसे तेज 7,000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे। विश्वकप 2019 में भी स्मिथ का प्रदर्शन अच्छा रहा था और इसके अलावा घरेलू सीजन में भी उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी।
46 टेस्ट में 178 और 163 वनडे में 247 विकेट लेने वाले अख्तर पर PCB के कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिज़वी ने मानहानि का दावा ठोंका है। दरअसल उमर अकलम को बैन किए जाने के बाद अख्तर ने रिज़वी को काफी अपमानजनक बातें कहीं थीं और उनके लिए 'नालायक' और 'बेगैरत' जैसे शब्द इस्तेमाल किए थे। PCB ने भी अख्तर के खिलाफ इन अपशब्दों का इस्तेमाल करने के लिए आपत्ति जताई थी।