LOADING...
ICC अगले WTC चक्र में देगी 4 दिवसीय टेस्ट मैचों की अनुमति, जानिए क्या होगा फायदा
इंटनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बनाई 4 दिवसीय टेस्ट मैचों को मंजूरी देने की योजना (तस्वीर: एक्स/@ICC)

ICC अगले WTC चक्र में देगी 4 दिवसीय टेस्ट मैचों की अनुमति, जानिए क्या होगा फायदा

Jun 17, 2025
05:28 pm

क्या है खबर?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) टेस्ट क्रिकेट में बड़े बदलाव की योजना बना रही है। रिपोर्ट है कि ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2027-29 चक्र में छोटे देशों को 4 दिवसीय टेस्ट मैच खेलने की अनुमति देने को तैयार हो गई है। इस कदम का उद्देश्य छोटी टीमों को अधिक टेस्ट मैच खेलने और लंबी टेस्ट सीरीज की मेजबानी करने के लिए सक्षम बनाना है। हालांकि, भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड परंपरागत रूप से 5 दिवसीय मैच खेल सकते हैं।

समर्थन

ICC अध्यक्ष ने दिया 4 दिवसीय टेस्ट मैचों को समर्थन

द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले हफ्ते लॉर्ड्स में WTC फाइनल के दौरान चर्चा में ICC अध्यक्ष जय शाह ने 2027-29 के WTC चक्र के लिए 4 दिवसीय टेस्ट के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया था। उनका कहना था कि पारंपरिक 5 दिवसीय टेस्ट की मेजबानी करने की लागत और समय कथित तौर पर छोटी टीमों को टेस्ट की मेजबानी करने से हतोत्साहित करने वाला एक बड़ा कारक है। ऐसे में उन्हें टेस्ट मैच के लिए प्रेरित करना होगा।

दिलचस्पी

टेस्ट मैचों की मेजबानी में दिलचस्पी नहीं ले रहे देश

रिपोर्ट के अनुसार, कई छोटे देश समय और लागत के कारण टेस्ट मैचों की मेजबानी करने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं, लेकिन 4 दिवसीय टेस्ट से 3 टेस्ट मैचों की पूरी सीरीज 3 हफ्ते से भी कम समय में खेली जा सकेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि समय को बर्बाद होने से बचने के लिए 4 दिवसीय टेस्ट मैचों में खेल के समय को 90 ओवर प्रतिदिन से बढ़ाकर न्यूनतम 98 ओवर करने का प्रावधान किया गया है।

Advertisement

दुख

एंजेलो मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट की कमी पर जताया था दुख

श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने हाल ही में छोटी टीमों के लिए टेस्ट क्रिकेट की कमी पर दुख जताया था। उन्होंने कहा था, "ईमानदारी से कहूं तो यह काफी दुखद है। मेरा मतलब है कि युवा पीढ़ी अधिक टेस्ट क्रिकेट की मांग कर रही है। टेस्ट क्रिकेट निश्चित रूप से क्रिकेट का शिखर है। हम सभी को अधिक टेस्ट के लिए प्रयास करना चाहिए। हर टीम को एक साल में कम से कम 10 टेस्ट मैच खेलने चाहिए।"

Advertisement

अनुमति

इन देशों को रहेगी 5 दिवसीय टेस्ट मैच खेलने की अनुमति

रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत को उस चक्र में एशेज सीरीज, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए 5 दिवसीय मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने की अनुमति रहेगी। बता दें कि ICC ने पहली बार 2017 में 4 दिवसीय टेस्ट को मंजूरी दी थी। उसके बाद इंग्लैंड ने 2019 और 2023 में आयरलैंड के खिलाफ 4 दिवसीय टेस्ट के बाद पिछले महीने ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ भी 4 दिवसीय टेस्ट मैच खेला था।

Advertisement