Page Loader
ICC की 'टेस्ट टीम ऑफ द ईयर' की हुई घोषणा, पैट कमिंस चुने गए कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के 5 खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है (तस्वीर: एक्स/ @ICC)

ICC की 'टेस्ट टीम ऑफ द ईयर' की हुई घोषणा, पैट कमिंस चुने गए कप्तान

Jan 23, 2024
02:55 pm

क्या है खबर?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2023 की 'टेस्ट टीम ऑफ द ईयर' चुनी है। इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के 5 खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिसमें पैट कमिंस को टीम का कप्तान बनाया गया है। भारतीय टीम के 2 खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके स्टुअर्ट ब्रॉड को भी टीम में मौका दिया गया है। आइए पूरी टीम पर एक नजर डालते हैं।

टीम

ऐसी है पूरी टीम 

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल जीता था। टीम के कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन साल 2023 में कमाल का रहा था। ICC की टीम में कंगारू टीम का प्रभुत्व साफ नजर आ रहा है। टेस्ट टीम ऑफ द ईयर: उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया) दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका), केन विलियमसन (श्रीलंका), जो रूट (इंग्लैंड), ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया), रविंद्र जडेजा (भारत), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर, ऑस्ट्रेलिया), पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया, कप्तान), रविचंद्रन अश्विन (भारत), मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) और स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)।

रन 

शीर्षक्रम में इन खिलाड़ियों का हुआ चयन 

ख्वाजा ने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के लिए 13 टेस्ट मैच खेले थे। इसकी 24 पारियों में उन्होंने 52.60 की औसत से 1,210 रन बनाए थे। वह पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। करुणारत्ने ने पिछले साल 6 टेस्ट मैच खेले थे और इसकी 10 पारियों में 60.60 की औसत से 608 रन बनाए थे। विलियमसन ने साल 2023 में 7 टेस्ट मैच खेले थे और 54.33 की औसत से 695 रन बनाए थे।

बल्लेबाज

इन बल्लेबाजों को भी मिला मौका

रूट ने बीते साल इंग्लैंड के लिए 8 टेस्ट मैच खेले थे। इसकी 14 पारियों में उन्होंने 65.58 की औसत से 787 रन बनाए थे। हेड ने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के लिए 12 टेस्ट खेले और इसकी 23 पारियों में 41.77 की औसत से 919 रन बनाए। विकेटकीपर कैरी ने पिछले साल 13 मैच में 461 रन बनाए थे। ऑलराउंडर जडेजा ने साल 2023 में 7 टेस्ट खेले थे और 35.12 की औसत से 281 रन बनाए थे।

गेंदबाज

इन गेंदबाजों को मिला मौका 

कमिंस ने पिछले साल 11 टेस्ट खेले थे और 27.50 की औसत से 42 विकेट लिए थे। अश्विन ने पिछले साल 7 टेस्ट की 13 पारियों में 17.02 की औसत से 41 विकेट लिए थे। तेज गेंदबाज स्टार्क ने 9 टेस्ट खेले थे और 29.63 की औसत से 38 विकेट लेने में कामयाब रहे थे। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके ब्रॉर्ड ने साल 2023 में 8 मुकाबले खेले थे और 26.28 की औसत से 38 विकेट लिए थे।