ICC Test Rankings: टॉप-10 में पहुंचे रोहित शर्मा, कोहली को हुआ 10 अंको का नुकसान
टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा को ओपनिंग क्या मिली, उन्होंने तो मैदान से लेकर टेस्ट रैंकिंग तक में धमाल ही मचा दिया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में 529 रन बनाने वाले रोहित ICC टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में पहुंच गए हैं। बुधवार को जारी हुई ICC की ताज़ा रैंकिंग में रोहित 722 अंको के साथ 10 नंबर पर आ गए हैं। इसके साथ ही रोहित के नाम एक खास रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। जानिए ताजा रैंकिंग।
टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में पहुंचे रोहित शर्मा
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में दो शतक और एक दोहरा शतक लगाने वाले रोहित ICC की ताज़ा टेस्ट बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में 722 अंको के साथ 10वें नबर पर पहुंच गए हैं। रोहित अब 9वें और 8वें नंबर पर मौजूद दिमुथ करुणारत्ने (723) और टॉम लाथम (724) से बस कुछ कदम ही दूर हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 216 रन बनाने वाले अजिंक्य रहाणे भी 9वें स्थान से पांचवें स्थान पर आ गए हैं।
रोहित के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड
टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में आते ही रोहित शर्मा अब क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप-10 बल्लेबाज़ों में पहुंच गए हैं। वनडे में रोहित दूसरे और टी-20 में 7वें स्थान पर हैं। रोहित भारत के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी हैं, जो तीनों फॉर्मेट में ICC रैंकिंग में टॉप-10 में पहुंचे हैं। रोहित से पहले गौतम गंभीर और विराट कोहली यह कारनामा कर चुके हैं। कोहली अभी भी तीनों फॉर्मेट में ICC रैंकिंग में टॉप-10 बल्लेबाज़ों में बने हुए हैं।
विराट कोहली को हुआ 10 अंको का नुकसान
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा। इस कारण कोहली जहां पहले स्टीव स्मिथ से सिर्फ एक अंक पीछे थे। वहीं अब ICC की ताज़ा टेस्ट बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में वह स्मिथ से 11 अंक पीछे हो गए हैं। स्मिथ जहां 937 अंको के साथ पहले स्थान पर हैं, वहीं कोहली 926 अंको के साथ दूसरे स्थान पर हैं। चेतेश्वर पुजारा 795 अंकोे के साथ चौथे नंबर पर बने हुए हैं।
ICC टॉप 10 बल्लेबाज़ टेस्ट रैंकिंग में अब हैं चार भारतीय बल्लेबाज़
ICC टॉप 10 बल्लेबाज़ टेस्ट रैंकिंग- स्टीव स्मिथ (937), विराट कोहली (926), केन विलियमसन (878), चेतेश्वर पुजारा (795), अजिंक्य रहाणे (751), हेनरी निकल्स (749), जो रूट (731), टॉम लाथम (724), दिमुथ करुणारत्ने (723), और रोहित शर्मा (722)।
गेंदबाज़ों की रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन को हुआ नुकसान
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन करने वाले आर अश्विन गेंदबाजों की रैंकिंग में 7वें स्थान से लुढ़क कर 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं इस सीरीज़ को मिस करने वाले तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह तीसरे स्थान से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। 2019 एशेज़ सीरीज में सबसे ज्यादा 29 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस 908 अंको के साथ गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले पायदान पर काबिज़ हैं।
ICC टॉप 10 गेंदबाजों की रैंकिंग में हैं सिर्फ दो भारतीय गेंदबाज
ICC टॉप 10 गेंदबाजों की रैंकिंग- पैट कमिंस (908), कगीसो रबाडा (839), जेसन होल्डर (814), जसप्रीत बुमराह (810), जेम्स एंडरसन (798), ट्रेंट बोल्ट (795), नील वाग्नर (785), र्नोन फिलांडर (783), कीमर रोच (780) और आर अश्विन (770)।