ICC टेस्ट रैंकिंग: ऋषभ पंत ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की, कोहली पांचवे पर बरकरार
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। युवा विकेटकीपर पंत न्यूजीलैंड के हेनरी निकोलस और हमवतन रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली पांचवे पायदान पर बने हुए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन शीर्ष-10 में शामिल इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं। रैंकिंग पर एक नजर डालते हैं।
शीर्ष-पांच बल्लेबाजों में नहीं हुआ कोई बदलाव
बल्लेबाजों की ICC टेस्ट रैंकिंग में केन विलियमसन (919) शीर्ष पर हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (891) और मारनस लाबुशेन (878) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट चौथे (831) पायदान पर हैं। 32 वर्षीय कोहली 814 अंकों के साथ पांचवे पायदान पर बरकरार हैं। इस बीच पंत संयुक्त रूप से छठे स्थान पर पहुंचे हैं। बाबर आजम को तीन स्थान का नुकसान हुआ है और वह नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
करुणारत्ने को पंहुचा चार स्थानो का फायदा
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर दसवें पायदान पर हैं। श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने चार स्थानों के फायदे के साथ 11वें पायदान पर आ गए हैं। उनके अब 712 रेटिंग अंक हो गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में करुणारत्ने ने शतक (118) और अर्धशतक (66) बनाए थे। इस बीच श्रीलंका के लाहिरू थिरिमाने 60वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था।
अश्विन हैं दूसरे पायदान पर मौजूद
गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष-10 में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस 908 रेटिंग अंको के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं। दिग्गज स्पिनर अश्विन 850 रेटिंग अंको के साथ दूसरे पायदान पर बने हुए हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर तीसरे स्थान पर हैं । अनुभवी इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 822 रेटिंग अंको के साथ चौथे स्थान पर हैं।
ऑलराउंडर्स में होल्डर हैं शीर्ष पर
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शीर्ष-10 में शामिल खिलाड़ियों ने अपने स्थान को बरकरार रखा है। वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर 423 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। उनके बाद क्रमशः इंग्लैंड के बेन स्टोक्स (393), रवींद्र जडेजा (386) और अश्विन (353) मौजूद हैं।