
ICC टेस्ट रैंकिंग: नाथन लियोन को हुआ फायदा, गेंदबाजों में छठे स्थान पर पहुंचे
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है।
हाल ही में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वेलिंग्टन टेस्ट में कुल 10 विकेट लेने वाले लियोन अब गेंदबाजों की सूची में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके साथी खिलाड़ी जोश हेजलवुड चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
आइए ताजा रैंकिंग में हुए प्रमुख बदलावों के बारे में जानते हैं।
लियोन
लियोन को हुआ 2 पायदान का फायदा
लियोन को 2 पायदान का फायदा पहुंचा है और उनके अब 797 रेटिंग अंक हो गए हैं।
लियोन ने न्यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान 8.1 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 43 रन देते हुए 4 विकेट लिए थे। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 65 रन देते हुए 6 विकेट चटकाए थे।
उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में 172 रन से जीत दर्ज की थी।
हेजलवुड को एक पायदान का फायदा हुआ है।
उपलब्धि
लियोन ने लिया था अपना 5वां 10 विकेट हॉल
ये उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का 5वां 10 विकेट हॉल रहा था। यह दूसरा ऐसा मौका था, जब इस अनुभवी गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी टेस्ट में कम से कम 10 विकेट लिए हैं।
टेस्ट करियर में विकेटों के मामले में लियोन ने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज कर्टनी वॉल्श (519) को पीछे छोड़ा था।
उनके नाम अब 30.35 की औसत से 527 विकेट हो गए हैं। वह इस प्रारूप में 7वें सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
ग्रीन
कैमरून ग्रीन ने लगाई बड़ी छलांग
ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन 22 पायदान की छलांग लगाकर 23वें स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने कीवी टीम के विरुद्ध वेलिंग्टन टेस्ट की अपनी पहली पारी में नाबाद 174 रन बनाए थे।
इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में 34 रन की पारी खेली थी।
न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स 18 पायदान ऊपर 52वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस बीच रचिन रविंद्र 5 पायदान के फायदे से 76वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
रोहित
रोहित शर्मा 11वें स्थान पर पहुंचे
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को 2-2 पायदान का फायदा हुआ है।
रोहित अब 720 रेटिंग अंको के साथ 11वें स्थान पर, जबकि जायसवाल 727 रेटिंग अंको के साथ 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
जायसवाल के अलावा सिर्फ विराट कोहली ही टॉप-10 में शामिल अन्य भारतीय हैं। बता दें कि कोहली 744 रेटिंग अंको के साथ 8वें स्थान पर हैं।
न्यूजीलैंड के केन विलियमसन शीर्ष पर बरकरार हैं।