ICC टेस्ट रैंकिंग: कोहली पांचवें स्थान पर खिसके, रूट और बुमराह को हुआ फायदा
भारतीय कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजों की ICC टेस्ट रैंकिंग में पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं। इसके विपरीत इंग्लैंड के कप्तान जो रूट कोहली से आगे बढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों की ICC टेस्ट रैंकिंग में भारत के जसप्रीत बुमराह नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिंसन को भी फायदा पंहुचा है। एक नजर डालते हैं ताजा रैंकिंग पर।
गेंदबाजों में एंडरसन सातवें स्थान पर पहुंचे
गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष छह स्थानों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पैट कमिंस 908 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पायदान वाले गेंदबाज हैं। एंडरसन ने भारत के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुए पहले टेस्ट में प्रभावित किया, और एक स्थान की बढ़त के साथ सातवें पायदान पर पहुंचे हैं। उनके साथी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड एक पायदान गिरकर आठवें पायदान पर आ गए हैं। इस बीच मिचेल स्टार्क एक पायदान गिरकर 10वें स्थान पर हैं।
टॉप-10 में लौटे बुमराह
बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में उम्दा गेंदबाजी की थी। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पहली पारी में 46 रन देकर चार विकेट लिए। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने पांच विकेट (5/64) हासिल किए। बुमराह के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 22.14 की औसत से 92 विकेट हो गए हैं। उन्होंने छह बार पारी में कम से कम पांच विकेट लिए हैं। बुमराह के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें शीर्ष-10 में पंहुचा दिया है।
चौथे पायदान पर पहुंचे रूट
रूट के अब 846 रेटिंग अंक हैं जबकि कोहली के 791 रेटिंग अंक हैं। रूट ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में 64 और 109 के स्कोर किए। उन्होंने दूसरी पारी में अपना 21वां टेस्ट शतक दर्ज किया। शानदार बल्लेबाजी करने वाले रूट को 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया था। दूसरी तरफ कोहली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे। उन्हें जेम्स एंडरसन ने आउट किया था।
इंग्लैंड बनाम भारत: इन खिलाड़ियों को भी हुआ फायदा
भारत के केएल राहुल ने पहले टेस्ट में 84 और 26 के स्कोर किए। बल्लेबाजों की रैंकिंग में सलामी बल्लेबाज राहुल अब 56वें पायदान पर पहुंच गए हैं। रवींद्र जडेजा बल्लेबाजों में तीन स्थान के फायदे के साथ 36वें पायदान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में रॉबिंसन 46वें पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्हें 22 स्थानों का फायदा पंहुचा है। उन्होंने भारत की पहली पारी में पांच विकेट लिए थे।
ICC टी-20 रैंकिंग: शाकिब और मुस्ताफिजुर को हुआ फायदा
बांग्लादेश ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में दूसरे दर्जे की ऑस्ट्रेलियाई टीम को 4-1 के अंतर से हरा दिया। शाकिब अल हसन 286 रेटिंग अंको के साथ ऑलराउंडर्स की टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। उन्हें गेंदबाजों की रैंकिंग में छह स्थानों का फायदा पंहुचा है और वह 12वें पायदान पर काबिज हैं। तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान 20 स्थान के फायदे से 10वें पायदान पर पहुंच गए हैं।