जसप्रीत बुमराह ने रविचंद्रन अश्विन के इस बड़े रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
जसप्रीत बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की टेस्ट रैंकिंग में बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। बुमराह की मौजूदा रेटिंग 904 अंक है जो किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा हासिल की गई संयुक्त रूप से सर्वोच्च रेटिंग है। यह रिकॉर्ड पहले सिर्फ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के नाम था। बुमराह ने यह उपलब्धि ब्रिसबेन टेस्ट में किए गए शानादार प्रदर्शन के बाद हासिल की है। उन्होंने 9/94 के आंकड़ों दर्ज किए थे, जिसके बाद उनके 14 रेटिंग अंक बढ़े।
नंबर-1 गेंदबाज हैं बुमराह
ब्रिसबेन टेस्ट के बाद बुमराह गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। उनके बाद दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड हैं। रबाडा के 856 रेटिंग अंक हैं और हेजलवुड के 852 अंक हैं। ब्रिसबेन टेस्ट के बाद संन्यास लेने वाले अश्विन 5वें स्थान पर हैं। बता दें कि, अश्विन ने दिसंबर 2016 में बुमराह के बराबर रेटिंग अंक हासिल की थी। वह भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण था।
इन बल्लेबाजों को हुआ है फायदा
ICC पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में ट्रेविस हेड 825 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके साथी स्टीव स्मिथ भी तीसरे टेस्ट में शतक बनाने के बाद शीर्ष 10 में लौट आए हैं। स्मिथ के 725 रेटिंग अंक हैं। भारत के केएल राहुल अपने शानदार प्रदर्शन के कारण 10 पायदान की छलांग लगाकर 40वें स्थान पर आ गए हैं। ऋषभ पंत, मार्नस लाबुशेन, उस्मान ख्वाजा और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को रैंकिंग में घाटा हुआ है।
वनडे में इन बल्लेबाजों को हुआ फायदा
पुरुष वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन को बड़ा फायदा हुआ है। पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में उन्होंने लगातार 3 अर्धशतक लगाए थे। अब उनके 743 अंक हो गए हैं। वह 13वें स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के सैम अयूब ने भी उस वनडे सीरीज में 2 शतक लगाए थे। अब उन्होंने रैकिंग में 70वें स्थान से 23वें स्थान पर पहुंचकर बड़ी छलांग लगाई है।
इन खिलाड़ियों को भी हुआ फायदा
जिम्बाब्वे के खिलाफ 6 विकेट लेने वाले अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई वनडे रैंकिंग में 43 पायदान की छलांग लगाकर 58वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वह ऑलराउंडर खिलाड़ियों की सूची में 5 पायदान की छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर आ गए हैं। टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में बांग्लादेश के महेदी हसन 13 पायदान की छलांग लगाकर 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि वेस्टइंडीज के रोस्टन चेज 11 पायदान की छलांग लगाकर 13वें स्थान पर आ गए हैं।