ICC टेस्ट रैंकिंग: रविचंद्रन अश्विन और जेम्स एंडरसन बने संयुक्त रूप से नंबर एक टेस्ट गेंदबाज
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और इंग्लैंड के तेज गेंजबाज जेम्स एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा पुरुष टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान हासिल किया है। हाल के दिनों में एंडरसन, अश्विन और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के बीच करीबी मुकाबला रहा है। ताजा रैंकिंग में भारतीय और इंग्लिश खिलाड़ी के 859 रेटिंग अंक हैं, वहीं कमिंस (849) दोनों से 10 अंक पीछे हैं।
टॉप 10 में अश्विन के समेत तीन भारतीय खिलाड़ी
गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप-10 गेंदबाजों में भारत की ओर से अश्विन के अलावा दो अन्य भारतीय खिलाड़ी भी हैं। चोटिल होने के कारण टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (787) एक स्थान नीचे गिरकर संयुक्त रूप से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। वह शाहीन अफरीदी (787) के साथ हैं। वहीं ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा 8वें नंबर पर काबिज हैं। उनके 772 रेटिंग अंक हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा (807) चौथे स्थान पर हैं।
बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष दो स्थानों पर कंगारूओं का कब्जा
टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग की बात करें तो शीर्ष दो स्थानों पर कंगारू बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने कब्जा जमा रखा है। लाबुशेन के 919 रेटिंग अंक हैं जबकि स्मिथ के 873 रेटिंग अंक हैं। इंग्लैंड के जो रूट 871 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। टॉप-10 बल्लेबाजों में भारत से सिर्फ ऋषभ पंत (773) ही हैं, वह 8वें नंबर पर काबिज हैं। उनके बाद कप्तान रोहित शर्मा (745) 11वें नंबर पर हैं।
वनडे रैंकिंग में बाबर शीर्ष पर, गेंदबाजों में सिराज का दबदबा
वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग की बात करें तो पाकिस्तान के बाबर आजम 887 रेटिंग अंकों के साथ पहले नंबर पर काबिज हैं। दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के रासी वान डेर डुसैन (787) और तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर (747) ने कब्जा जमा रखा है। गेंदबाजी में भारत के मोहम्मद सिराज (729) ने शीर्ष स्थान पर हैं। दूसरे नंबर पर काबिज जोश हेजलवुड (727) और उनके बीच केवल 2 अंकों का फासला है।
रैंकिंग में शाकिब का जलवा बरकरार
बांग्लादेश के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक शाकिब अल हसन का जलवा वनडे और टी-20 की रैंकिंग में बरकरार है। शाकिब वनडे के ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में 407 अंकों के साथ पहले नंबर पर जमे हुए हैं। वहीं टी-20 अंतरराष्ट्रीय ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में भी उनका ही दबदबा देखने को मिल रहा है। यहां वह 252 रेटिंग अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं। भारत के हार्दिक पांड्या (250) टी-20 ऑलराउंडर्स रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं।