ICC टेस्ट रैंकिंग: जसप्रीत बुमराह फिर बने नंबर-1 गेंदबाज, बल्लेबाजों में जायसवाल-कोहली को हुआ फायदा
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को खूब फायदा पहुंचा है।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के पहले पर्थ टेस्ट में घातक गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह फिर से नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं।
वहीं, बल्लेबाजों की रैंकिंग में दिग्गज विराट कोहली 13वें और युवा यशस्वी जायसवाल दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बुमराह
बुमराह ने हासिल किया शीर्ष स्थान
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 5 विकेट और दूसरी पारी में 3 विकेट चटकाए थे। उनकी घातक गेंदबाजी की मदद से भारत ने 295 रन से पहला टेस्ट जीता था।
बुमराह अब 883 रेटिंग अंको के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा 872 रेटिंग अंक के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड 860 अंक के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं।
जायसवाल
जायसवाल दूसरे स्थान पर पहुंचे
जायसवाल ने पर्थ टेस्ट में अपनी पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में 161 रन बनाए थे।
यह उनका ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहला टेस्ट था, जिसमें उन्होंने बड़ा शतक जड़ा था। जायसवाल अब 2 पायदान के फायदे के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
भारतीय सलामी बल्लेबाज के अब 825 रेटिंग अंक हैं। शीर्ष-10 भारतीयों में ऋषभ पंत छठे स्थान पर मौजूद हैं। इंग्लैंड के जो रूट शीर्ष पर बरकरार हैं।
कोहली
कोहली ने लगाई बड़ी छलांग
कोहली ने पर्थ टेस्ट की अपनी पहली पारी में सिर्फ 5 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 100 रन बनाए थे।
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज अब 9 पायदान के फायदे के साथ अब 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
उनके अब 689 रेटिंग अंक हैं।
कोहली अब भारतीय बल्लेबाजों में जायसवाल और पंत के बाद तीसरे सबसे बेहतर रैंकिंग वाले बल्लेबाज हैं। शुभमन गिल एक पायदान के नुकसान के साथ 17वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडर
जडेजा हैं शीर्ष रैंकिंग वाले ऑलराउंडर
ऑलराउंडर में रविंद्र जडेजा शीर्ष पर बने हुए हैं। उनके 423 रेटिंग अंक हैं।
उनके ठीक बाद रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। उनके 290 रेटिंग अंक हैं। दिलचस्प रूप से जडेजा और अश्विन ने पहला टेस्ट नहीं खेला था।
इन दोनों के अलावा शीर्ष-10 ऑलराउंडर में अक्षर पटेल सातवें स्थान पर मौजूद हैं।
बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और मेहदी हसन संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।