ICC टेस्ट रैंकिग में नंबर-1 पर पहुंची ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम, जानिए भारत का हाल
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ताजा टेस्ट रैंकिग को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
भारतीय क्रिकेट टीम पहले पायदान से हट गई है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ टीम ने 1-1 से सीरीज ड्रॉ करवाई थी। इसका टीम को घाटा हुआ है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले दोनों टेस्ट मैच जीतने वाली ऑस्ट्रलिया क्रिकेट टीम अब नई नंबर-1 टीम है। वह 118 अंक के साथ पहले स्थान पर है। भारतीय टीम के 117 अंक है।
विश्व
अन्य टीमों का क्या है हाल?
रैंकिग में अन्य टीमों के लिए कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम 115 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
दक्षिण अफ्रीका 106 अंक के साथ चौथे स्थान पर काबिज है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 95 अंक के साथ 5वें और पाकिस्तान क्रिकेट टीम 92 अंक के साथ छठे स्थान पर है।
श्रीलंका क्रिकेट टीम 79 अंक के साथ 7वें, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 77 अंक के साथ 8वें और बांग्लादेश 51 अंक के साथ 9वें स्थान पर है।
वापसी
भारत इस तरह फिर बन सकता है नंबर-1
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज अभी चल रही है। कंगारू टीम तीसरे और आखिरी टेस्ट में अभी काफी मजबूत है। ऐसे में वह मैच जीतकर शीर्ष स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर सकती है।
भारत के पास इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज को जीतकर फिर से शीर्ष स्थान हासिल करने का मौका होगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से शुरू होगी।
बल्लेबाजों
बल्लेबाजों में कौन है नंबर एक?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन बल्लेबाजी रैंकिग में इस समय नंबर-1 है। उनके 864 रेटिंग अंक हैं।
दूसरे स्थान पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के जो रूट हैं। उनके 859 रेटिंग अंक हैं। तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ हैं। उनके 820 रेटिंग अंक हैं।
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली भारत के शीर्ष बल्लेबाज हैं। वह 9वें स्थान पर हैं और उनके 761 रेटिंग अंक हैं। शीर्ष-10 में भारत का सिर्फ 1 बल्लेबाज कोहली है।
गेंदबाज
गेंदबाजों में कौन है नंबर एक?
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन टेस्ट रैंकिग में पहले स्थान पर हैं। उनके 872 रेटिंग अंक हैं।
दूसरे स्थान पर कगिसो रबाडा हैं। उनके 854 रेटिंग अंक हैं। तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस हैं। उनके 841 रेटिंग अंक हैं।
भारत के रविंद्र जडेजा 774 अंक के साथ चौथे और जसप्रीत बुमराह 767 अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं। ओली रॉबिन्सन छठे और जेम्स एंडरसन 7वें स्थान पर हैं।