ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद अंक तालिका में सभी टीमों की स्थिति
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच पारी और 182 रन के बड़े अंतर से जीत लिया है। इसी के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंक तालिका में टीम ने अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है। दूसरे टेस्ट के बाद अब WTC के फाइनल में पहुंचने वाली टीमों की दौड़ और भी रोचक हो गई है। आइए WTC की ताजा अंक तालिका को विस्तार से समझते हैं।
अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर, दक्षिण अफ्रीका चौथे नंबर पर पहुंचा
ताजा अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति सबसे मजबूत है। वह 78.57 प्रतिशत अंकों के साथ तालिका में टॉप पर है। टीम ने इस चरण में 14 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 10 में उसे जीत मिली है और केवल एक मैच हारा है। इसके अलावा टीम के तीन मैच ड्रॉ रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (12 मैच, छह जीत, छह हार) की बात करें तो वह 50 प्रतिशत अंक के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गई है।
भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे स्थान पर बरकरार
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने से भारतीय क्रिकेट टीम को फायदा हुआ है। 58.93 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर काबिज भारत की स्थिति और मजबूत हुई है। WTC के मौजूदा चरण (2021-2023) में भारत ने अब तक 14 टेस्ट खेल लिए हैं। इनमें से आठ में जीत और चार में हार का सामना किया है, जबकि दो टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। बांग्लादेश 11.11 अंक प्रतिशत के साथ आखिरी (नौवें) पायदान पर है।
WTC में अन्य टीमों की स्थिति
अंक तालिका में श्रीलंका तीसरे स्थान पर आ गया है। श्रीलंका क्रिकेट टीम (10 मैच, पांच जीत, चार हार, एक ड्रॉ) के 53.33 प्रतिशत अंक हैं। इंग्लैंड 46.97 प्रतिशत अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। वेस्टइंडीज 40.91 प्रतिशत अंक के साथ छठे और पाकिस्तान 38.89 प्रतिशत अंक के साथ सातवें नंबर पर काबिज है। न्यूजीलैंड टीम 25.93 प्रतिशत अंक के साथ आठवें स्थान पर है। इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश फाइनल की रेस से बाहर हो चुके हैं।
WTC से जुड़ी अहम जानकारी
WTC का दूसरा चरण 4 अगस्त, 2021 से 31 मार्च, 2023 के बीच खेला जा रहा है। फाइनल मुकाबला द ओवल में खेला जाएगा, दूसरे विकल्प के तौर पर साउथेम्टन भी है, जहां पिछले चरण (2019-2021) का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। फाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है। WTC के सबसे सफल बल्लेबाज इंग्लैंड के जो रूट हैं, जिन्होंने 3,576 रन बनाए हैं। सबसे सफल गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस (115 विकेट) हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की बड़ी जीत
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच पारी और 182 रन से जीत लिया है। 393 रन से पिछड़ने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 204 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन को तीन और स्कॉट बोलैंड को दो सफलता मिली। वहीं, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने एक-एक विकेट झटके। टेंबा बावुमा ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया।