ICC टी-20 रैंकिंग: बल्लेबाजों में भारत की शफाली वर्मा शीर्ष पर बरकरार
क्या है खबर?
भारतीय सलामी बल्लेबाज शफाली वर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा बल्लेबाजों की टी-20 रैंकिंग में अपना शीर्ष पायदान बरकरार रखा है।
वहीं न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन संयुक्त रूप से शीर्ष रैंकिंग वाली ऑलराउंडर बन गई है।
वहीं डिवाइन को बल्लेबाजों और गेंदबाजों की रैंकिंग में भी फायदा पंहुचा है और वह क्रमशः पांचवे और 30वें पायदान पर पहुंच गई हैं।
रैंकिंग्स पर एक नजर डालते हैं।
बल्लेबाज
ये हैं शीर्ष रैंकिंग वाले बल्लेबाज
बल्लेबाजों की रैंकिंग में शफाली 759 रेटिंक अंको के साथ शीर्ष पर मौजूद हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी (744) दूसरे पायदान पर हैं।
बल्लेबाजों में अगले तीन पायदानों पर क्रमशः स्मृति मंधाना (716), मैग लेनिंग (709) और डिवाइन (689) हैं।
शीर्ष 10 बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की हैं। इसके बाद भारत और न्यूजीलैंड के दो-दो खिलाड़ी शामिल हैं। इनेक अलावा दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के एक-एक खिलाड़ी शीर्ष 10 में हैं।
आंकड़े
शानदार रहा है डिवाइन का हालिया प्रदर्शन
बीते शनिवार को हुए दूसरे टी-20 में डिवाइन के हरफनमौला प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने मेजबान इंग्लैंड को हराकर, तीन मैचों की सीरीज को बराबर पर ला दिया था।
उन्होंने उस मुकाबले में 41 गेंदों में दो चौकों और चार छक्कों से 50 रन बनाए। दूसरी तरफ गेंदबाजी में डिवाइन ने 28 रन देकर दो विकेट झटके थे। शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के चलते उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था।
ऑलराउंडर्स
ऑलराउंडर्स की सूची में इन खिलाड़ियों को पंहुचा फायदा
32 वर्षीय डिवाइन ने ऑलराउंडर्स की सूची में इंग्लैंड की नताली साइवर की बराबरी की है। दोनों खिलाड़ियों के 371 रेटिंग अंक हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में भारत की दीप्ति शर्मा, ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी और वेस्टइंडीज के हेले मैथ्यूज को भी फायदा पंहुचा हैं, जो क्रमशः चौथे, पांचवे और छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।
स्टैफनी टेलर तीन स्थान गिरकर सातवें पायदान पर आ गई है।
गेंदबाजी
शीर्ष 10 में शामिल हैं भारत के दो गेंदबाज
गेंदबाजों में इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। उनके 778 रेटिंग अंक हैं।
एक्लेस्टोन के बाद सूची में क्रमशः मेगन स्कट, सराह ग्लेन, जेस जॉनसन व शबनम इस्माइल मौजूद हैं।
वहीं शीर्ष 10 गेंदबाजों में भारत की दीप्ति शर्मा और पूनम यादव मौजूद हैं।
दीप्ति 703 रेटिंग अंको के साथ छठे पायदान पर है जबकि पूनम के 670 अंक हैं और वह आठवें पायदान पर है।