टी-20 विश्व कप, राउंड-1: स्कॉटलैंड ने ओमान को हराकर सुपर-12 में बनाई जगह
टी-20 विश्व कप राउंड वन के 10वें मुकाबले में स्कॉटलैंड ने ओमान को आठ विकेट से हराकर सुपर-12 चरण में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। पहले खेलते हुए ओमान से आकिब इलियास (37) और कप्तान जीशान मकसूद (34) की पारियों की मदद से 122 रन पर ही सिमट गई। जवाब में स्कॉटलैंड से कप्तान काइल कोएत्जर ने 41 रनों की पारी खेलकर जीत में अहम भूमिका निभाई। मुकाबले पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
ओमान की खराब शुरुआत रही और टीम ने 13 के टीम स्कोर तक जतिंदर सिंह (0) और कश्यप प्रजापति (1) के विकेट खो दिए। वहीं इलियास और मकसूद की पारियों से ओमान ने अपना स्कोर 100 के पार पहुंचाया। ओमान के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। जवाब में स्कॉटलैंड ने पॉवरप्ले में एक विकेट खोकर 45 रन बनाए। कप्तान कोएत्जर और रिची बेरिंग्टन (31*) ने महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम को 17वें ओवर में जीत दिलाई
इलियास और मकसूद ने खेली जुझारू पारी
ओमान के सलामी बल्लेबाज आकिब इलियास ने अच्छी बल्लेबाजी की। स्कॉटलैंड की घातक गेंदबाजी के सामने इलियास ने 35 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से सर्वाधिक 37 रन बनाए। वहीं कप्तान मकसूद ने मध्यक्रम में संघर्ष जारी रखा। एक तरफ ओमान के विकेट नियमित अंतराल में गिरते रहे लेकिन मकसूद ने दूसरे छोर से रन बनाना जारी रखा। उन्होंने 30 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए।
काइल कोएत्जर ने खेली अहम पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए काइल कोएत्जर ने 28 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 41 रन बनाए। उन्होंने पहले विकेट के लिए जॉर्ज मुन्से (20) के साथ मिलकर 33 रन जोड़े। वहीं दूसरे विकेट के लिए कोएत्जर ने विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू क्रॉस के साथ मिलकर 42 रनों की साझेदारी की। कोएत्जर के अब 66 मैचों में 23.51 की औसत से 1,458 रन हो गए हैं।
शानदार रही स्कॉटलैंड की गेंदबाजी
स्कॉटलैंड से जोश डेवी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने चार ओवरों में 25 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। वहीं तेज गेंदबाज सफयान शरीफ ने अपने चार ओवरों में 25 रन देकर दो विकेट झटके। ऑफ स्पिनर माइकल लेस्की ने अपने गेंदबाजी से प्रभावित किया। उन्होंने तीन ओवरों में 13 रन देकर दो विकेट लिए। इसके अलावा मार्क वाट (1/23) के खाते में एक सफलता हासिल लगी।
स्कॉटलैंड ने जीते अपने तीनों मैच
स्कॉटलैंड ने पहले राउंड में अपने तीनों मैच जीतकर सुपर-12 राउंड के ग्रुप-2 में प्रवेश किया है। दूसरी तरफ ओमान अगले राउंड में प्रवेश नहीं कर सका है।