
टी-20 विश्व कप में विराट कोहली के प्रदर्शन पर एक नजर, जानें उनके आंकड़े और रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
विश्व क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का डंका सालों से बज रहा है।
क्रिकेट का कोई भी प्रारूप हो, उनकी काबिलियत उन्हें अन्य बल्लेबाजों से अलग बनाती है।
आगामी ICC टी-20 विश्व कप 2022 को देखते हुए भारत के लिए कोहली की भूमिका काफी अहम रहने वाली है।
हाल ही में एशिया कप के दौरान शतक जमाकर उन्होंने फॉर्म हासिल की है।
आइये जानते हैं उनके विश्व कप मैचों में किए प्रदर्शन के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स के बारे में।
टी-20 विश्व कप
टी-20 विश्व कप में पांचवें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
कोहली अब तक भारत की ओर से चार टी-20 विश्व कप अभियानों का हिस्सा रहे हैं।
वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं। उनके नाम 21 मैचों में 845 रन दर्ज हैं।
कोहली से आगे इस सूची में महेला जयवर्धने (1,016), क्रिस गेल (965) और तिलकरत्ने दिलशान (897) हैं।
भारतीयों में उनसे आगे सिर्फ रोहित शर्मा (847 रन) हैं।
आंकड़े
अपने डेब्यू के बाद से टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन
कोहली ने 2012 के संस्करण में पहली बार टी-20 विश्व कप में भाग लिया था।
टूर्नामेंट में अपनी पहली उपस्थिति के बाद से किसी अन्य बल्लेबाज ने उनसे अधिक रन नहीं बनाए हैं।
जोस बटलर इस सूची में 574 रन के साथ भारतीय खिलाड़ी के बाद आते हैं।
भारतीय खिलाड़ियों में रोहित 544 रन के साथ साथी खिलाड़ी के बाद दूसरे स्थान पर हैं।
सर्वाधिक अर्धशतक
टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा अर्धशतक
कोहली ने टूर्नामेंट में अब तक 10 अर्धशतक लगाए हैं, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे अधिक हैं।
वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (नौ) इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं।
भारत के ही रोहित आठ अर्धशतकों के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
टूर्नामेंट में कोहली के डेब्यू के बाद से, किसी अन्य बल्लेबाज ने पांच बार से अधिक पचास प्लस स्कोर नहीं किए हैं।
आंकड़े
नॉकआउट मैचों में सर्वाधिक रन
कोहली को बड़े मैचों का खिलाड़ी कहा जाता है। निर्णायक मुकाबलों में उनकी धार और तेज हो जाती है।
टी-20 विश्व कप के नॉक आउट मैचों में उनका प्रदर्शन उनकी महानता को दर्शाता है।
तीन मैचों में उन्होंने 238 रन बनाए हैं, नॉकआउट मुकाबले में किसी भी खिलाड़ी के ये सबसे ज्यादा रन हैं।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल या फाइनल में हर बार 70 से अधिक रन बनाए हैं।
औसत
कोहली का औसत 76 से अधिक
टी-20 विश्व कप में कम से कम 400 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में कोहली का औसत (76.81) सबसे ज्यादा है।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइक हसी 54.62 के औसत से 437 रन के बनाते हुए उनसे आगे हैं।
इस श्रेणी में किसी अन्य बल्लेबाज का औसत 45 से अधिक भी नहीं है।
भारत की ओर से इस टूर्नामेंट में रोहित का औसत (38.5) साथी खिलाड़ी से काफी कम है।
जानकारी
टी-20 विश्व कप में दो बार 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी
कोहली टी-20 विश्व कप में दो बार 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुने जाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्हें टूर्नामेंट के 2014 और 2016 के संस्करणों में यह सम्मान मिला, जहां उन्होंने क्रमशः 319 और 273 रन बनाए थे।
रिकॉर्ड
रन चेज में कोहली का रिकॉर्ड
टी-20 विश्व कप मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं।
उन्होंने 10 मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए टूर्नामेंट में 459 रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर 538 रन बनाकर उनसे आगे हैं।
टूर्नामेंट में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए कोहली का बल्लेबाजी औसत 229.50 का है। विश्व कप में अन्य बल्लेबाजों में किसी का औसत 42 से अधिक नहीं है। (कम से कम 270 रन)