टी-20 विश्व कप: वेस्टइंडीज बनाम जिम्बाब्वे मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
टी-20 विश्व कप 2022 के पहले राउंड के आठवें मुकाबले में बुधवार को वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच आमना-सामना होगा। स्कॉटलैंड के खिलाफ पहला मैच 42 रनों से हारने के बाद विंडीज टीम दबाव में है। दो बार की चैंपियन टीम से ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद किसी ने नहीं की होगी। दूसरी ओर आयरलैंड के खिलाफ पहला मैच 31 रन से जीतकर जिम्बाब्वे काफी उत्साहित है। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी हो सकती है वेस्टइंडीज टीम
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने अपने अभियान की शुरुआत हार के साथ की है इसलिए टीम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अकील हुसेन और ओबेद मैकॉय को टीम से बाहर रखा जा सकता है, उनकी जगह यानक कराय और शेल्डन कॉट्रेल को खिलाया जा सकता है। वेस्टइंडीज संभावित एकादश: काइल मेयर्स, एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, शमरह ब्रुक्स, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, यानक कराय, अल्जारी जोसेफ और शेल्डन कॉट्रेल।
बिना बदलाव के उतर सकती है जिम्बाब्वे टीम
जिम्बाब्वे के पास एक अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है, जो वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को परेशान करने में सक्षम है। सिकंदर रजा इस समय शानदार फॉर्म में हैं और एक बार फिर निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। जिम्बाब्वे पिछले मैच में जीत दर्ज कर चुका है इसलिए बदलाव की संभावना न के बराबर है। जिम्बाब्वे संभावित एकादश: रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), क्रेग एर्विन (कप्तान), वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा, रेयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा और ब्लेसिंग मुजरबानी।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजरें
किंग इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, पिछली सात पारियों में उन्होंने 29.43 की औसत से 206 रन बनाए हैं। स्मिथ पिछले आठ मैचों में 8.31 की इकॉनमी से 13 विकेट ले चुके हैं। ऑलराउंडर सिकंदर, जिम्बाब्वे के लिए बल्ले और गेंद से धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले दस मैचों में वे 54.63 की औसत से 437 रन और बना चुके हैं। इस दौरान 6.43 की इकोनमी से उन्होंने 10 विकेट भी लिए हैं।
वेस्टइंडीज बनाम जिम्बाब्वे मैचों के आंकड़े
वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे की टीमें अब तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय में तीन बार आमने-सामने हुई हैं। दो मैच वेस्टइंडीज ने जीते हैं और एक मैच जिम्बाब्वे के पक्ष में रहा। पहली बार दोनों के बीच 2010 में भिड़ंत हुई थी, तब जिम्बाब्वे ने 26 रनों से मैच जीता था। इसके बाद 2013 में खेले गए दो मैचों में वेस्टइंडीज ने क्रमशः 8 विकेट से और 41 रन से जीत हासिल की थी।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: निकोलस पूरन। बल्लेबाज: ब्रेंडन किंग, रोवमन पॉवेल, काइल मेयर्स, सीन विलियम्स। ऑलराउंडर्स: जेसन होल्डर (कप्तान), वेस्ली मधेवेरे। गेंदबाज: सिकंदर रजा (उपकप्तान), ओबेद मैकॉय, अल्जारी जोसेफ, ओडेन स्मिथ। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (दोपहर 1:30 बजे) पर होगा और हॉटस्टार ऐप पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा।