टी-20 विश्व कप: श्रीलंका बनाम UAE मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
टी-20 विश्व कप 2022 के पहले राउंड के छठे मुकाबले में मंगलवार को श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच आमना-सामना होगा। पहला मैच हारने के बाद श्रीलंका टीम दबाव में है, वहीं UAE ने हार के बावजूद अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था। हाल ही में एशिया कप जीतने वाली श्रीलंका टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए दोगुनी ताकत लगानी होगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी हो सकती है श्रीलंका टीम
पिछले मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी काफी निराशाजनक रही थी और पूरी टीम महज 108 रनों पर ही ढेर हो गई थी। नामीबिया के खिलाफ टीम अतिआत्मविश्वास में आ गई। अब टीम को एकजुट होकर खेलना होगा। टीम ने पिछले पांच में से चार मुकाबले जीते हैं। श्रीलंका संभावित एकादश: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, प्रमोद मदुशन और महेश थीक्षाना।
ऐसी हो सकती है UAE टीम
UAE ने अपने पिछले पांच मैचों में से एक में जीत दर्ज की है। पिछले मैच में जिस तरह से छोटे स्कोर बचाव करते हुए गेंदबाजों ने संघर्ष किया उससे टीम को काफी प्रशंसा मिली। टीम को बल्लेबाजी पर खास ध्यान देना होगा, मुहम्मद वसीम को छोड़ सभी बल्लेबाजों ने निराश किया था। UAE संभावित एकादश: मुहम्मद वसीम, चिराग सूरी, अरविंद (विकेटकीपर), रिजवान (कप्तान), बासिल हमीद, जावर फरीद, अयान अफजल खान, काशिफ दाऊद, कार्तिक मयप्पन, जुनैद सिद्दीकी और जहूर खान।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजरें
पथुम निसांका शानदार लय में हैं पिछली पांच पारियों (9, 21, 8, 55* और 52) में वे दो अर्धशतक जमा चुके हैं। कुशल मेंडिस से टीम को काफी उम्मीदें होंगी, वे पिछली पांच पारियों में वे दो अर्धशतक जमाकर अच्छी लय में हैं। ऑलरांउडर वानिंदु हसरंगा से टीम को दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी, वे एशिया कप के दौरान भी काफी प्रभावशाली रहे थे। UAE के वसीम ने पिछले मैच में 41 रन बनाते हुए अकेले संघर्ष किया था।
श्रीलंका बनाम UAE मैचों के आंकड़े
श्रीलंका और UAE की टीमें अब तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक बार आमने-सामने हुई हैं। 2015-16 में एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट के दौरान खेले गए मैच में श्रीलंका ने 14 रनों से जीत दर्ज की थी। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 129/8 रन बनाए थे, जिसके जवाब में UAE की टीम 115/9 रन ही बना सकी थी।
सिमड्स स्टेडियम के आंकड़े
यह मुकाबला जिलॉन्ग के सिमड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां अब तक तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। यहां दो बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। श्रीलंका ने यहां दो मैच खेले हैं, एक में उसे जीत (ऑस्ट्रेलिया, दो विकेट) मिली है और एक में हार (नामीबिया, 55 रन)। UAE ने यहां एक मैच खेला है जिसमें उसे हार (नीदरलैंड तीन विकेट) मिली थी। उच्चतम (176/8) और न्यूनतम (108) दोनों श्रीलंका ने बनाए है।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: कुशल मेंडिस। बल्लेबाज: पथुम निसांका (कप्तान), मुहम्मद वसीम, भानुका राजपक्षे। ऑलराउंडर्स: चरित असलंका, वानिंदु हसरंगा (उपकप्तान), चमिका करुणारत्ने। गेंदबाज: महीश तीक्षणा, आर्यन लकरा, अहमद रजा, जहूर खान। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (दोपहर 1:30 बजे) पर होगा और हॉटस्टार ऐप पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा।