
टी-20 विश्व कप 2022: बारिश की भेंट चढ़ा दक्षिण अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे मुकाबला
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2022 का 18वां मुकाबला सोमवार को दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया।
बारिश के कारण पहले ओवर घटाकर 9-9 कर दिए गए थे, बाद में प्रोटियाज को डकवर्थ लुईस नियम के तहत सात ओवर में 64 रनों का संशोधित लक्ष्य दिया गया।
इसके बाद भी मैच पूरा नहीं हो पाया तो दोनों टीमों में एक-एक बांट दिया गया।
आइये मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
बारिश ने बिगाड़ा मैच का मजा
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित नौ ओवरों में पांच विकेट खोकर 79 रन बनाए। मधेवेरे (35) ने टीम के लिए आक्रामक पारी खेली।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी (2/20) ने सबसे ज्यादा विकेट लिए।
बीच-बीच में बारिश से प्रभावित होने और मैच खत्म होने के समय दक्षिण अफ्रीका ने तीन ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 51 रन बनाए।
टीम की ओर से क्विंटन डिकॉक ने सर्वाधिक 47* रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाजी
ऐसी रही दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी के सबसे बड़े आर्कषण विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक रहे।
उन्होंने 261.11 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में नाबाद 47 रन ठोक दिए। इस पारी में उन्होंने आठ चौके और एक छक्का भी जमाया।
कप्तान तेम्बा बावुमा ने दो गेंदों में नाबाद 2 रन बनाए।
मैच का परिणाण प्रोटियाज के लिए निराशाजनक रहा, टीम अगर पूरे ओवर खेलती तो आसानी से मुकाबला जीत सकती थी।
जिम्बाब्वे बल्लेबाजी
ऐसी रही जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 6 के स्कोर पर टीम ने ओपनर क्रेन इरविन (2) का विकेट गंवा दिया।
इसके बाद तीसरे ओवर में लुंगी एनगिडी ने चकबवा (8) और सिकंदर रज़ा (0) को चलता किया। पावरप्ले में टीम ने केवल 14/3 रन बनाए।
बाद में मधेवेरे (35*) और शुंबा (18) ने अहम साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकाला।
दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 33 गेंदों में 55 रनों साझेदारी हुई।
दक्षिण अफ्रीका गेंदबाजी
अच्छी शुरुआत के बाद लय से भटके दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज
दक्षिण अफ्रीका के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण ने शुरुआत में तो बल्लेबाजों पर लगाम लगाकर रखी, लेकिन बाद में उन्हें मार भी पड़ी।
टीम के तीनों स्टार गेंदबाजों कगिसो रबाडा, एनगिडी (2) और केशव महाराज ने 10.00 की इकॉनमी से रन लुटाए।
पार्नेल ने 3.00 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में छह रन देकर एक विकेट लिया। नॉर्ट्जे भी 5.00 की इकॉनमी से गेंदबाजी कर एक विकेट लेने में कामयाब रहे।
रिकॉर्ड्स
मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
डिकॉक दक्षिण अफ्रीका की ओर से इस फॉर्मेट में सर्वाधिक रन (2,079) बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
तेज गेंदबाज रबाडा ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 50वां मैच खेला। वे दक्षिण अफ्रीका की ओर से सर्वाधिक टी-20 मैच खेलने वाले संयुक्त रूप (मोर्ने मोर्केल) से छठे खिलाड़ी हैं।
एनगिडी टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका की ओर से सवार्धिक विकेट (53) लेने वाले संयुक्त रूप (पार्नेल) से पांचवें गेंदबाज बन गए हैं।