पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका: शाबाद खान ने जमाया पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
शादाब खान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 विश्व कप 2022 के 36वें मुकाबले में गुरुवार को ताबड़तोड़ अर्धशतक जमा दिया। ये उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक रहा। शुरुआत में एक के बाद एक लगातार झटकों के कारण टीम बैकफुट पर दिखाई दे रही थी। शादाब ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए। उन्होंने 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। आइये जानते हैं शादाब की पारी और टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों के बारे में।
ऐसी रही शादाब की पारी
इस पारी में शादाब ने 236.36 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों में 52 रन बनाए। यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने तीन चौके और चार छक्के जमाए। उन्होंने छठे विकेट के लिए इफ्तिखार अहमद के साथ 36 गेंदों में महत्वपूर्ण 82 रनों की साझेदारी कर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। इस मुकाबले में इफ्तिखार ने 35 गेंदों में 51 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर (185/9) तक पहुंचाया।
ऐसा रहा है शादाब का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
24 साल के शाबाद ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 81 मैच खेले हैं। 36 पारियों में उन्होंने 19.00 की औसत के साथ 456 रन बनाए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए इस फॉर्मेट में 143.85 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले शादाब ने अब तक 26 चौके और 28 छक्के भी जमाए हैं। उन्होंने 7.04 की इकॉनमी के साथ 93 विकेट भी अपने झोली में डाले हैं।
शादाब ने जमाया इस विश्व कप का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
शादाब ने इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इस विश्व कप का दूसरा सबसे तेज (20 गेंद) अर्धशतक जमाया। इस विश्व कप में सबसे तेज अर्धशतक ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस ने जमाया था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 17 गेंदों में ही इस आंकड़े को पार कर लिया था। बुधवार को बांग्लादेश के लिटन दास ने भारत के खिलाफ 21 गेंदों में अर्धशतक जमाया था। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक भारत के युवराज सिंह (12 गेंद, 2007) के नाम दर्ज है।