टी-20 विश्व कप: पाकिस्तान को हराकर जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
टी-20 विश्व कप 2022 के 24वें मुकाबले में गुरुवार को जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ये दो मैचों में दूसरी हार है, इससे पूर्व पहले मैच में टीम को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। जिम्बाब्वे की सुपर-12 में यह पहली जीत है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसका पहला मैच बारिश से धुल गया था। आइये एक नजर डालते हैं मैच में बने रिकॉर्ड्स पर।
जिम्बाब्वे ने ऐसे जीता मुकाबला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 130 रन बनाए। टीम की ओर से सीन विलियम्स ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। पाकिस्तानी गेंदबाजों में मोहम्मद वसीम जूनियर ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए चार विकेट हासिल किए। 131 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी पाकिस्तान टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 129 रन ही बना सकी। टीम की ओर से शान मसूद ने सर्वाधिक 44 रन बनाए।
अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाया जिम्बाब्वे
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। पहले विकेट के लिए क्रेग इरविन (19) और मेधेवेरे (17) ने 42 रनों (30 गेंद) की साझेदारी की। इसके बाद टीम लड़खड़ा गई और नियमित अंतराल में विकेट खोती रही। शुंबा (8), सिकंदर रज़ा (9), चकबवा (0), रेयान (10), जोंग्वे (0) कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। विलियम्स ने 28 गेंदों में 31 रन बनाकर काफी देर तक संघर्ष किया। अंत में इवेंस ने 126 की स्ट्राइक रेट से 19 रन बनाए।
पाकिस्तानी गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
शुरुआत में पिटाई खाने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों ने देर-सवेर लय हासिल करते हुए जिम्बाब्वे को सीमित स्कोर पर रोक दिया। शादाब खान ने 5.80 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। वसीम के चार विकेट के अलावा हारिस रऊफ ने काफी किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 3.00 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए मात्र 12 रन दिए और एक विकेट लेने में कामयाब रहे।
वसीम ने चार विकेट लेकर लगाई बल्लेबाजों पर लगाम
एक समय लग रहा था कि जिम्बाब्वे इस मैच में बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहेगा। ऐसे वक्त में वसीम ने मोर्चा संभालते हुए विरोधी बल्लेबाजों पर दबाव बनाया और महत्वपूर्ण विकेट निकाले। उन्होंने 6.00 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए चार ओवर के अपने स्पैल में केवल 24 रन खर्च किए हुए करियर बेस्ट प्रदर्शन किया। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 21 वर्षीय वसीम के नाम 21 मैचों में 8.38 की इकॉनमी से 30 विकेट दर्ज हैं।
ऐसी रही पाकिस्तान की बल्लेबाजी
पाकिस्तान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम ने कप्तान बाबर आजम (4) के रूप में पहला विकेट 13 रनों पर ही गंवा दिया। दूसरे ओपनर मोहम्मद रिजवान (14) भी चलते बने। इफ्तिखार (5), हैदर (0) और शाबाद (17) भी जल्दी आउट हो गए। अंत में नवाज (22) और वसीम (12*) ने हार टालने के लिए जोर लगाया। भारत के खिलाफ अर्धशतक जमाने वाले मसूद ने 38 गेंदों में 44 रन बनाते हुए अकेले संघर्ष किया।
मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
सिकंदर, जिम्बाब्बे की ओर से इस फॉर्मेट में पांचवें सर्वाधिक विकेट (36) लेने वाले गेंदबाज बने, उन्होंने क्रेमर (35) को पीछे छोड़ा। वसीम ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में दूसरी बार एक मैच में चार विकेट लिए। वे ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पांचवें गेंदबाज बने। मधेवेरे इस फॉर्मेट में जिम्बाब्वे की ओर से छठे सर्वाधिक रन (896) बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने चिगुबुरा (893) को पीछे छोड़ा।