टी-20 विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
टी-20 विश्व कप 2022 के 36वें मैच के लिए गुरुवार को पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने हैं। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। प्रोटियाज ने पिछले दो मैचों में भारत और बांग्लादेश को हराया है। वह जीत की हैट्रिक लगाना चाहेंगे। ग्रुप-2 में फिलहाल पांचवें स्थान पर चल रही पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला 'करो या मरो' के समान है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), राइली रोसौव, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्ट्जे, तबरेज शम्सी। पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हैरिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगभग बराबरी पर रही हैं दोनों टीमें
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच अब तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है। अब तक दोनों टीमें खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में कुल 21 बार आमने-सामने हुई हैं। 11 मैचों में पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है और 10 मैच दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में रहे हैं। खास बात ये है कि पिछली पांच आपसी भिड़ंत में से चार में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है, ये बात टीम को मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूत करेगी।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन में रहेंगी नजरें
मोहम्मद रिजवान फिलहाल इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इस साल उन्होंने 21 मैचों में 888 रन बनाए हैं। राष्ट्रीय टीम में वापसी के बाद से राइली रूसो ने नौ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 340 रन बनाए हैं। लुंगी एनगिडी ने भारत के खिलाफ चार विकेट झटके हैं। वह टीम के सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। शादाब खान ने अपने पिछले दोनों मैचों में तीन-तीन विकेट लिए हैं।
मैच में बन सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स
विलियमसन (592) टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (593) को पछाड़ने से दो रन पीछे हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों लुंगी एनगिडी (57), वेन पार्नेल (56) और कगिसो रबाडा (55) के बीच एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ रहेगी। शादाब खान (93) फॉर्मेट में पाकिस्तान के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने से पांच विकेट पीछे हैं। पहले नंबर पर पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (97) हैं।