टी-20 विश्व कप: फाइनल मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
टी-20 विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। पाकिस्तान ने साल 2009 में अपना पहला और एकमात्र टी-20 विश्व कप जीता था। वहीं इंग्लैंड ने 2010 में खिताबी जीत हासिल की थी। जो भी टीम खिताब जीतेगी वो दो बार खिताबी जीतने वाली दूसरी टीम बनेगी। इससे पूर्व वेस्टइंडीज ने दो बार (2012 और 2016) खिताब जीता है। जानिए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
संतुलित दिखाई दे रही है पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम निर्णायक मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है। कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का लय में आना टीम के लिए अच्छा संकेत है। गेंदबाजी में टीम पहले ही संतुलित है। चोट के बाद वापसी करने वाले शाहीन अफरीदी पुराने रंग में दिखाई दे रहे हैं। संभावित एकादश: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।
हाल में ऑस्ट्रेलिया को टी-20 सीरीज में हरा चुकी है इंग्लैंड
इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस फॉर्मेट में काफी खतरनाक मानी जाती है। नंबर आठ तक टीम के पास सक्षम बल्लेबाज हैं और सात खिलाड़ी गेंदबाजी करने की काबिलियत रखते हैं। विश्व कप से पूर्व इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसी की धरती पर टी-20 सीरीज में 4-3 से हराया था। इससे टीम को मनोवैज्ञानिक बढ़त मिलेगी। संभावित एकादश: जोस बटलर (विकेटकीपर और कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिलिप सॉल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टन, मोइन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद।
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड मैचों के आंकड़े
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक दोनों टीमों के बीच 28 बार आमना-सामना हुआ है। इनमें पाकिस्तान ने केवल नौ मैच ही जीते हैं, वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम 18 मैच जीतने में कामयाब रही है, एक मैच बेनतीजा रहा। टी-20 विश्व कप में दोनों टीमों के बीच दो बार टक्कर हुई है और दोनों बार इंग्लैंड ने बाजी मारी है। पहला मुकाबला (48 रन से जीत) 2009 संस्करण में हुआ था और दूसरा (छह विकेट) 2010 संस्करण में।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन में रहेंगी नजरें
जोस बटलर ने पिछले आठ मैचों में 58.17 की औसत से 349 रन बनाए हैं। एलेक्स हेल्स ने पिछले 10 मैचों में 151.54 की स्ट्राइक रेट से 344 रन बनाए हैं। सैम कुर्रन ने पिछले नौ मैचों में 7.40 की इकॉनमी से 18 विकेट लेकर अपनी काबिलियत दिखाई है। बाबर और रिजवान ने पिछले 10 मैचों में क्रमशः 262 और 283 रन बनाए हैं। हारिस रऊफ ने पिछले आठ मैचों में 6.83 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: जोस बटलर (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान। बल्लेबाज: बाबर आजम, एलेक्स हेल्स, शादाब खान, शान मसूद। ऑलराउंडर्स: बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम कुर्रन। गेंदबाज: शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, क्रिस वोक्स। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाला यह मैच 13 नवंबर (रविवार) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।