टी-20 विश्व कप: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 65 रनों से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए टी-20 विश्व कप के 27वें मुकाबले में शनिवार को न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 65 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल की रेस में खुद को बरकरार रखा है। वहीं श्रीलंका के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है। इस मैच के सबसे बड़े आकर्षण कीवी बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स रहे, जिन्होंने शानदार शतकीय पारी खेलकर मैच का रुख ही बदल दिया। एक नजर डालते हैं मैच में बने रिकॉर्ड्स पर।
न्यूजीलैंड ने आसानी से जीता मुकाबला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 167 रन बनाए। 168 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी श्रीलंका 19.2 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 102 रन ही बना सकी। टीम की ओर से कप्तान दसुन शनाका ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार में केवल 13 रन खर्च करते हुए चार विकेट लिए।
फिलिप्स का दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक और गजब कारनामा
फिलिप्स ने इस मैच में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा शतक जमाया। 25 वर्षीय बल्लेबाज ने 162.50 की स्ट्राइक रेट से 64 गेंदों में 104 रन बनाए। फिलिप्स विश्व क्रिकेट के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने शुरुआती तीन बल्लेबाजों के दहाई से कम के स्कोर के बावजूद टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक जमाया है। इस मैच में टॉप ऑर्डर में फिन एलन (1), डेवोन कॉन्वे (1) और कप्तान केन विलियमसन (8) दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए थे।
इस साल जमकर आग उगल रहा है फिलिप्स का बल्ला
न्यूजीलैंड पारी में फिलिप्स के शतक को निकाल दिया जाए, तो सभी बल्लेबाजों ने निराश किया। 15 रनों पर टीम का टॉप ऑर्डर मैदान छोड़ चुका था। पारी का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर 22 रनों का रहा, जो मिचेल ने बनाया। मुश्किल वक्त में फिलिप्स ने चौथे विकेट मिचेल के साथ 84 रनों (64 गेंद) की साझेदारी निभाई। फिलिप्स ने 2022 में 14 पारियों में 51.36 की औसत और 154.79 की स्ट्राइक रेट से 565 रन (एक शतक, चार अर्धशतक) बनाए।
न्यूजबाइट्स प्लस
इस टी-20 विश्व कप में ये तीसरा मौका है जब किसी खिलाड़ी अकेले ही विपक्षी टीम से अधिक रन बनाए हैं। फिलिप्स 104 बनाम श्रीलंका (102), राइली रूसो 109 बनाम बांग्लादेश (101) और पथुम निसानका 74 बनाम संयुक्त अरब अमीरात (73)।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय के सबसे सफल गेंदबाज बने साउथी, बोल्ट का करियर बेस्ट
कीवी तेज गेंदबाज टिम साउथी ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए एक बड़ा कीर्तिमान भी अपने नाम किया। साउथी टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट (126) लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (125) को पीछे छोड़ दिया। मैच में ट्रेंट बोल्ट ने इस फॉर्मेट की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (4/13) करते हुए दूसरी बार एक पारी में चार विकेट लिए। इससे पूर्व उन्होंने भारत के खिलाफ 2017 में पहली बार चार विकेट(4/37) लिए थे।
मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
फिलिप्स न्यूजीलैंड के ऐसे तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में दो शतक जमाए हैं। मार्टिन गुप्टिल और पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम भी ये कारनामा अंजाम दे चुके हैं। कॉलिन मुनरो (3) सूची में शीर्ष पर हैं। इस फॉर्मेट में न्यूजीलैंड ने सर्वाधिक शतकों (10) के मामले में भारतीय क्रिकेट टीम की बराबरी हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की ओर से अब तक सात-सात शतक लगे हैं।