
टी-20 विश्व कप: न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2022 के पहले राउंड के 13वें मुकाबले में शनिवार को न्यूजीलैंड ने गत विजेता ऑस्ट्रेलिया को 89 से हरा दिया।
रनों से लिहाज से न्यूजीलैंड की ये टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पांचवीं सबसे बड़ी जीत है।
कीवी टीम के लिए यह जीत इसलिए भी खास रही, क्योंकि पिछले संस्करण के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था।
आइये मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
न्यूजीलैंड ने ऐसे जीता मुकाबला
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 200 रन बनाए।
ओपनर कॉन्वे ने टीम के लिए सर्वाधिक 92* रन बनाए।
201 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 17.1 ओवर खेलने के बाद 111 रन ही बना सकी।
टीम की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए।
कीवी टीम की ओर से टिम साउदी और मिचेल सेंटनर ने तीन-तीन विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी
निराशाजनक रही ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी, विश्व कप में दूसरा न्यूनतम स्कोर
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही, दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर डेविड वार्नर (5) के रूप में टीम को पहला झटका लगा।
कप्तान आरोन फिंच (13), मिशेल मार्श (16), मार्कस स्टोइनिस (7), टीम डेविड (11), मैथ्यू वेड (2) भी जल्दी आउट हो गए।
मैक्सवेल के अलावा कमिंस ने 21 रन बनाकर कुछ संघर्ष किया।
ऑस्ट्रेलिया का ये विश्व कप में दूसरा न्यूनतम स्कोर रहा। 2014 में भारत के खिलाफ टीम 86/10 रनों पर ढेर हो गई थी।
न्यूजीलैंड बल्लेबाजी
न्यूजीलैंड ने इस फॉर्मेट में 17वीं बार छुआ 200 का आंकड़ा
न्यूजीलैंड टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर खड़ा करते हुए आधी जंग पहले ही जीत ली थी। पावरप्ले के दौरान ही टीम ने 65 रन बटोरे लिए।
पहले विकेट के लिए कॉन्वे और फिन एलन (42) के बीच 56 रनों (25 गेंद) की साझेदारी हुई।
इसके बाद दूसरे विकेट के लिए केन विलियमसन (23) और कॉन्वे ने 53 गेंदों में 69 रन जोड़े।
अंत में जेम्स नीशम ने 13 गेंदों में नाबाद 26 रन ठोक दिए।
डेवोन कॉन्वे
कॉन्वे का सातवां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक
कॉन्वे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका अदा की।
उन्होंने 158 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए केवल 58 गेंदों में ही नाबाद 92 रन ठोक दिए। इस पारी में उन्होंने सात चौके और दो छक्के भी जमाए।
ये उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सातवां अर्धशतक रहा।
कॉन्वे अपनी टीम की ओर से इस फॉर्मेट में संयुक्त रूप से पांचवें सर्वाधिक अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी
कंगारू गेंदबाजों की जोरदार पिटाई
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर सभी गेंदबाजों की जोरदार पिटाई हुई।
एक भी गेंदबाज ऐसा नहीं रहा जिसने 8.50 से कम की इकॉनमी से रन दिए हों।
टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस ने तो 11.50 की इकॉनमी से रन लुटाते हुए चार औवर में ही 46 रन दे दिए और खाली हाथ रहे।
मार्कस स्टोइनिस और एडम जैम्पा ने अपने-अपने स्पैल में क्रमशः 38 और 39 रन लुटाए।
जोश हेजलवुड (41/2) सबसे सफल कंगारू गेंदबाज रहे।
रिकॉर्ड्स
मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कंगारूओं के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 200 से अधिक का स्कोर खड़ा करने वाली न्यूजीलैंड तीसरी टीम है। इससे पूर्व इंग्लैंड (दो बार, 11 मैच) और भारत (एक बार, 12 मैच) भी ये कारनामा कर चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 विश्व कप कॉन्वे दूसरी सबसे बड़ी पारी (92*) खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
कॉन्वे (26 पारी) इस फॉर्मेट में संयुक्त रूप (बाबर आजम) से दूसरे सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
अन्य रिकॉर्ड्स
न्यूजीलैंड की ओर से 1,000 रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज बने कॉन्वे
न्यूजीलैंड का ये टी-20 विश्व कप में पावरप्ले के दौरान सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा। इससे पहले 2016 संस्करण में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 58/0 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड का ये इस फॉर्मेट में पावरप्ले के दौरान दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन है। पावरप्ले में कंगारूओं के खिलाफ कीवी टीम का सबसे अच्छा प्रदर्शन 2018 (67/0 ऑकलैंड) में आया था।
कॉन्वे न्यूजीलैंड की ओर से इस फॉर्मेट में 1,000 से अधिक रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए हैं।