न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड: केन विलियमसन ने जमाया 16वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े और रिकॉर्ड्स
कीवी बल्लेबाज केन विलियमसन ने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 विश्व कप 2022 के 37वें मुकाबले में शुक्रवार को शानदार अर्धशतक जमा दिया। ये उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 16वां अर्धशतक रहा। पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म के कारण आलोचना झेल रहे विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए। उन्होंने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। आइये जानते हैं विलियमसन की पारी और टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों के बारे में।
ऐसी रही विलियमसन की पारी
इस पारी में विलियमसन ने 174.29 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 61 रन बनाए। यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के जमाए। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए डेवोन कॉन्वे के साथ 33 गेंदों में महत्वपूर्ण 44 रनों की साझेदारी की। इसके बाद उन्होंने चौथे विकेट के लिए डेरिल मिचेल के साथ 31 गेंदों में 60 रनों की साझेदारी कर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए विशाल स्कोर की नींव रखी।
ऐसा रहा है विलियमसन का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
32 वर्षीय विलियमसन ने अब तक अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 85 मैच खेले हैं। 83 पारियों में उन्होंने 32.74 की औसत के साथ 2,357 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 95 रनों का है। न्यूजीलैंड के लिए इस फॉर्मेट में 123.46 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले विलियमसन ने अब तक 225 चौके और 54 छक्के भी जमाए हैं। कीवी टीम ओर से वे इस फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।
पिछले टी-20 विश्व कप के बाद से केवल दो अर्धशतक जमा पाए हैं विलियमसन
साल 2011 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले विलियमसन का इस साल इस फॉर्मेट में प्रदर्शन औसत ही रहा है। पिछले टी-20 विश्व कप के बाद से इस फॉर्मेट में अब तक वे केवल दो अर्धशतक जमा पाए हैं। साल 2022 उन्होंने 11 मैचों में 33.60 की औसत और 120.43 की स्ट्राइक रेट से 336 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 61 रनों का रहा और उन्होंने 23 चौके और आठ छक्के जमाए।