Page Loader
टी-20 विश्व कप: सेमीफाइनल में कप्तान जोस बटलर ने जमाया अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
बटलर के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का ये 19वां अर्धशतक रहा (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

टी-20 विश्व कप: सेमीफाइनल में कप्तान जोस बटलर ने जमाया अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Nov 10, 2022
04:21 pm

क्या है खबर?

इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर ने भारत के खिलाफ टी-20 विश्व कप 2022 के दूसरे मुकाबले में गुरुवार को शानदार अर्धशतक जमा दिया। ये उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 19वां अर्धशतक रहा। अहम मुकाबले में मजबूत टीम के खिलाफ बटलर ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दी। उन्होंने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। आइये जानते हैं बटलर की पारी और टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों के बारे में।

पारी

ऐसी रही बटलर की पारी

इस पारी में बटलर ने 160 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों का अच्छे से सामना किया। अपनी 49 गेंद में 80 रन की नाबाद पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और तीन छक्के जमाए। उन्होंने पहले विकेट के लिए एलेक्स हेल्स के साथ मिलकर 170 रन की रिकॉर्ड साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिला दी। यह किसी भी टी-20 विश्व कप से सबसे बड़ी साझेदारी है।

करियर

ऐसा रहा है बटलर का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर

2017 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले बटलर ने अब तक अपने करियर में 101 मैच खेले हैं। 93 पारियों में उन्होंने की औसत के साथ 2,576 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 101* रनों का है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए के लिए इस फॉर्मेट में 144.15 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले 32 वर्षीय बटलर ने अब तक 230 चौके और 107 छक्के भी जमाए हैं।

प्रदर्शन

इस साल कैसा रहा है बटलर का प्रदर्शन?

बटलर की गिनती शांत कप्तानों में होती है, लेकिन वह बल्ला हाथ में आते ही विरोधियों पर टूट पड़ते हैं। खासकर बड़े मैचों में वे टीम के लिए संकटमोचक की भूमिका निभाते हैं। बटलर ने इस साल 14 मैचों में 36.33 की औसत के साथ 436 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 160.88 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 46 चौके और 17 छक्के भी जमाए। इस साल उन्होंने इस फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए चार अर्धशतक जमाए हैं।