टी-20 विश्व कप: नीदरलैंड के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन
टी-20 विश्व कप 2022 के 23वें मैच के लिए गुरुवार को भारत और नीदरलैंड की टीमें आमने-सामने हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को चार विकेट से हराकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है। दूसरी तरफ नीदरलैंड को अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह। नीदरलैंड की प्लेइंग इलेवन: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन।
टी-20 मैच में पहली बार आमने-सामने हैं भारत और नीदरलैंड
भारतीय क्रिकेट टीम और नीदरलैंड की टीम अब तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में आपस में नहीं भिड़ी हैं। हालांकि, दोनों टीमों के बीच अब तक दो वनडे मैच खेले गए हैं, दोनों ही मुकाबले भारत के पक्ष में रहे हैं। 2007 में खेले गए पहले टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम चैंपियन रही थी। टूर्नामेंट के फाइनल में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पांच रन से जीत हासिल की थी। इसके अलावा भारतीय टीम 2014 में उपविजेता रही थी।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन में रहेंगी नजरें
जबरदस्त फॉर्म में चल रहे कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन (3,794) बनाने वाले खिलाड़ी हैं और अपने फॉर्म को जारी रखने का प्रयास करेंगे। इस साल टी-20 क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने वाले सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन पर भी सबकी निगाहें होंगी। गेंदबाजी में अर्शदीप नई गेंद से विकेट ले सकते हैं। नीदरलैंड से मैक्स ओडोड और बास डी लीड अपने बल्ले से प्रभावित करना चाहेंगे। बता दें ओडोड सर्वाधिक रन (1,484) वाले डच बल्लेबाज हैं।
भारत और नीदरलैंड के सामने ये चुनौतियां
पाकिस्तान के खिलाफ रोहित-राहुल की सलामी जोड़ी बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। दोनों ही बल्लेबाज 4-4 रन ही बना पाए थे। इससे मध्यक्रम और निचले क्रम पर बोझ पड़ा, जिससे टीम दबाव में आ गई थी। दोनों को शानदार शुरुआत देनी होगी। भारतीय गेंदबाज डेथ ओवर्स में काफी महंगे साबित हो रहे हैं, पाकिस्तान के खिलाफ भी टीम ने काफी रन लुटाए थे। कप्तान एडवर्ड्स पर जरूरत से ज्यादा निर्भरता नीदरलैंड टीम के लिए घातक सिद्ध हो सकती है।