LOADING...
टी-20 विश्व कप: भारत ने नीदरलैंड को दिया 180 रनों का लक्ष्य
विराट कोहली ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 35वां अर्धशतक जमाया (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

टी-20 विश्व कप: भारत ने नीदरलैंड को दिया 180 रनों का लक्ष्य

Oct 27, 2022
02:19 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2022 के 23वें मैच में गुरुवार को भारत और नीदरलैंड की टीमें आमने-सामने हैं। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में दो विकेट खोकर 179 रन बनाए। भारत की ओर से विराट ने सर्वाधिक 62* रन बनाए हैं। दूसरी तरफ नीदरलैंड की ओर से मीरेकेन और क्लॉसेन ने एक-एक विकेट लिया। आइये भारतीय क्रिकेट टीम की पारी पर एक नजर डालते हैं।

पावरप्ले

पावरप्ले में ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन

नीदरलैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम पावरप्ले में खुलकर नहीं सकी और दबाव में रही। शुरुआत छह ओवर में भारत ने 32 रन बनाए और केएल राहुल (9) के रूप में एक महत्वपूर्ण विकेट भी गंवा दिया। इस दौरान रोहित ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले, लेकिन उन्हें दो जीवनदान भी मिले, पहला 13 के स्कोर पर और दूसरा 15 के स्कोर पर। अगर नीदरलैंड ने दोनों कैच नहीं छोड़े होते तो टीम बेहतर स्थिति में हो सकती थी।

बल्लेबाजी

ऐसी रही भारतीय पारी

राहुल के जल्दी आउट होने के बाद रोहित और कोहली ने भारतीय पारी को सूझबूझ के साथ आगे बढ़ाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 56 गेंदों में 73 रनों का अहम साझेदारी की। इसके बाद सूर्यकुमार यादव (51*) और कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 48 गेंदों में 95 रनों की नाबाद तेजतर्रार साझेदारी हुई। सूर्यकुमार ने केवल 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस पारी में उन्होंने सात चौके और एक छक्का जमाया।

रोहित शर्मा

रोहित ने जमाया 29वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक

भारतीय पारी के दौरान कप्तान रोहित ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 29वां अर्धशतक जमयाा। इस पारी में रोहित ने 139.47 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने चार चौके और तीन छक्के भी जमाए। इस पारी के दौरान रोहित को दो जीवनदान भी मिले, पहले 13 के स्कोर पर और फिर 15 के स्कोर पर। हालांकि वे अपनी पारी को अधिक लंबा नहीं खींच पाए।

विराट कोहली

कोहली का 35वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक

सिडनी में खेले जा रहे इस मैच में कोहली ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 35वां अर्धशतक 37 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने पहले रोहित शर्मा और फिर सूर्यकुमार के साथ अहम साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। 140.91 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कोहली 44 गेंदों में 62 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में अर्धशतक जमाने वाले कोहली ने इस पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए।

गेंदबाजी

कैसी रही नीदरलैंड की गेंदबाजी?

भारत की अपेक्षा बेहद कमजोर टीम नीदरलैंड ने इस मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की। अगर गेंदबाजों को फील्डर्स से बराबर सहयोग मिलता तो भारत पर दबाव बनाया जा सकता था। फ्रेड क्लॉसेन ने चार ओवर में 33 रन देकर एक विकेट लिया। मीकेरेन ने 8.00 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 32 रन देकर एक विकेट लिया। प्रिंगल ने अपने तीन ओवर में 30 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले सके।

रिकॉर्ड

भारतीय पारी के दौरान बने ये रिकॉर्ड्स

टी-20 विश्व कप में रोहित, भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के (34) जमाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (33) को पीछे छोड़ा। टी-20 विश्व कप में कोहली का ये 12वां 50 से अधिक का स्कोर रहा, दूसरे स्थान पर काबिज रोहित नौ बार ऐसा कर पाए हैं। पॉल वैन मीकेरेन नीदरलैंड की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट (59) लेने वाले गेंदबाज बने, उन्होंने पीटर सीलर (58) को पीछे छोड़ा।