Page Loader
पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका: इफ्तिखार अहमद ने जमाया तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
इफ्तिखार अहमद का ये इस विश्व कप में दूसरा अर्धशतक है। (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका: इफ्तिखार अहमद ने जमाया तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Nov 03, 2022
03:05 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तानी बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 विश्व कप 2022 के 36वें मुकाबले में गुरुवार को शानदार अर्धशतक जमा दिया। ये उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक रहा। शुरुआती झटकों के कारण टीम संकट में दिखाई दे रही थी, ऐसे समय में इफ्तिखार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए। उन्होंने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। आइये जानते हैं इफ्तिखार की पारी और टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों के बारे में।

पारी और साझेदारी

ऐसी रही इफ्तिखार की पारी

इस पारी में इफ्तिखार ने 145.71 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 51 रन बनाए। यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने तीन चौके और दो छक्के जमाए। उन्होंने पांचवें विकेट के लिए मोहम्मद नवाज (28) के साथ 39 गेंदों में महत्वपूर्ण 52 रनों की साझेदारी की। इसके बाद उन्होंने छठे विकेट के लिए शादाब खान (52) के साथ भी ताड़बतोड़ अर्धशतकीय (82 रन, 36 गेंद) साझेदारी कर टीम के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़े।

आंकड़े

ऐसा रहा है इफ्तिखार का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर

32 वर्षीय इस बल्लेबाज ने अब तक अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 40 मैच खेले हैं। 33 पारियों में उन्होंने 28.39 की औसत के साथ 653 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 62 रनों का है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए इस फॉर्मेट में 127.04 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले इफ्तिखार ने अब तक 48 चौके और 23 छक्के भी जमाए हैं।

विश्व कप 2022

इस विश्व कप में पाकिस्तान के सबसे सफल बल्लेबाज हैं इफ्तिखार

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी में कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान सबसे बड़े स्टार हैं। इन दोनों से इतर इफ्तिखार इस विश्व कप में पाकिस्तान के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। चार मैचों में उन्होंने 37.66 की औसत के साथ अब तक 113 रन बनाए हैं। इस विश्व कप में वे 134.52 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अब तक दो अर्धशतक जमा चुके हैं।