टी-20 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
टी-20 विश्व कप 2022 के 26वें मुकाबले में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। कंगारूओं को पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, वहीं श्रीलंका के खिलाफ टीम ने जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड ने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया था, वहीं दूसरे मैच में टीम को आयरलैंड के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा था। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
दबाव में गत विजेता टीम
मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है, जो टीम हारेगी उसकी आगे की राह मुश्किल हो जाएगी। गत विजेता और हालिया फॉर्म के चलते ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट का फेवरेट माना जा रहा था, लेकिन न्यूजीलैंड ने उसे दिन में तारे दिखा दिए। इस फॉर्मेट में इंग्लैंड काफी मजबूत टीम है, इसलिए ऑस्ट्रेलिया पर दबाव रहेगा। संभावित एकादश: डेविड वार्नर, आरोन फिंच, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एश्टन एगर, जोश हेज़लवुड।
आयरलैंड से उलटफेर का शिकार हुई इंग्लैंड
हाल में खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराने के बाद इंग्लैंड मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल करना चाहेगी। हालांकि, आयरलैंड के खिलाफ बारिश से प्रभावित मैच में मिली हार से टीम को जोरदार झटका लगा है। दोनों टीमें टक्कर की हैं, जो दबाव में मजबूत रहेगा उसी का पलड़ा भारी रहेगा। संभावित एकादश: जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, आदिल राशिद।
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैचों के आंकड़े
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक दोनों टीमों के बीच 23 बार आमना-सामना हुआ है। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 10 और इंग्लैंड ने 11 मैच जीते हैं, वहीं दो मैच बेनतीजा रहे। दोनों के बीच पिछले पांच मैचों में तीन इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने जीते हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया केवल एक मैच जीत पाया है। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले पांच मैचों में से इंग्लैंड ने तीन जीते हैं, दो मैच मेजबान टीम के पक्ष में रहे।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन में रहेंगी नजरें
वार्नर ने पिछले छह मैचों में 154.23 की स्ट्राइक रेट से 182 रन बनाए हैं। मलान ने पिछले नौ मैचों में 44.86 की औसत से 314 रन बनाए हैं। हेजलवुड-कमिंस ने पिछले नौ मैचों में क्रमशः 10 और नौ विकेट लिए हैं। वुड इस समय शानदार फॉर्म में हैं, पिछले छह मैचों में उन्होंने 14 विकेट लिए हैं। स्टोइनिस ने पिछले मैच में 17 गेंदों में अर्धशतक जमाकर अपनी उपयोगिता दिखा दी है, मैच में उनकी फॉर्म महत्पूर्ण रहेगी।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: जोस बटलर (उपकप्तान)। बल्लेबाज: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, आरोन फिंच, हैरी ब्रुक। ऑलराउंडर्स: मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन। गेंदबाज: मार्क वुड, क्रिस वोक्स, मिचेल स्टार्क। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाला यह मैच 28 अक्टूबर (शुक्रवार) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।