Page Loader
टी-20 विश्व कप: बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 3 रन से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
सुपर-12 में बांग्लादेश की यह दूसरी जीत है, पहले मैच में टीम ने नीदरलैंड को हराया था। (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

टी-20 विश्व कप: बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 3 रन से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

Oct 30, 2022
12:09 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हो रहे टी-20 विश्व कप के 28वें मुकाबले में रविवार को बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 3 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने सेमीफाइनल की रेस में खुद को बरकरार रखा है। वहीं जिम्बाब्वे के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। इस मैच में बांग्लादेश की ओर से नजमुल शान्तो ने शानदार अर्धशतक जमाया। आइये एक नजर डालते हैं मैच में बने रिकॉर्ड्स पर।

लेखा-जोखा

बांग्लादेश ने ऐसे जीता मुकाबला

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 150 रन बनाए। 151 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी जिम्बाब्वे टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी। टीम की ओर से सीन विलियम्स ने सर्वाधिक 64 रन बनाकर हार टालने का पूरा प्रयास किया, लेकिन वह अंत में आउट हो गए। बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

आंकड़े

शान्तो ने जमाया पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक

शान्तो ने बांग्लादेश के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों में 71 रन बनाए। ये उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक रहा। ये इस फॉर्मेट में उनके करियर की बेस्ट पारी भी रही। इस पारी में 129.09 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने सात चौके और एक छक्का भी जमाया। 24 वर्षीय शान्तो ने इस फॉर्मेट में बांग्लादेश के लिए 15 मैचों में 22.07 की औसत से 309 रन बनाए हैं।

उपलब्धि

बांग्लादेश के लिए तस्कीन का शानदार प्रदर्शन

तस्कीन ने एक बार फिर टीम के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए उपयोगी भूमिका निभाई। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पैल में 19 रन खर्च करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका। वे इस विश्व कप में वे बांग्लादेश की ओर से सर्वाधिक विकेट (8) लेने वाले गेंदबाज भी हैं। तस्कीन बांग्लादेश की ओर से सातवें सर्वाधिक विकेट (36) लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने मोहम्मद सैफुद्दीन (34) को पीछे छोड़ा।

जानकारी

टी-20 में जिम्बाब्वे के खिलाफ बांग्लादेश की 13वीं जीत

बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 13वीं जीत दर्ज की है। जिम्बाब्वे के खिलाफ बांग्लादेश का ओवरऑल रिकॉर्ड 13-7 का हो गया है। टी-20 विश्व कप में दोनों के बीच ये पहली भिड़ंत थी।

प्रदर्शन

जिम्बाब्वे के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज विलियम्स की शानदार पारी

विलियम्स ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के लिए मुश्किल वक्त में शानदार बल्लेबाजी करते हुए ठोस पारी खेली। ये उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 10वां अर्धशतक रहा। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौकों की सहायता से 42 गेंदों में 64 रन बनाए। वे जिम्बाब्वे के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं, उन्होंने अब तक 126.82 की स्ट्राइक रेट से 64 मैचों में 1,390 रन बनाए हैं। 36 वर्षीय विलियम्स इस फॉर्मेट में अब तक 133 चौके और 34 छक्के जमा चुके हैं।

खराब प्रदर्शन

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 11वीं बार शून्य पर आउट हुए सरकार

बांग्लादेशी ओपनर सौम्य सरकार इस समय खराब दौर से गुजर रहे हैं। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज से वापसी करने वाले सरकार पिछली पांच पारियों में केवल 56 रन बना पाए हैं। रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ वे दो गेंद खेलने के बाद 0 पर आउट हो गए। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ये उनका 11वां और टी-20 विश्व कप में तीसरा डक रहा। सरकार की पिछली पांच पारियां इस प्रकार रही हैं- 23(17), 4(4), 14(14), 15(6) और 0(2)