ICC टी-20 रैंकिंग: जीत के बाद शीर्ष पर बरकरार भारत, ऑस्ट्रेलिया को हुआ नुकसान
बीते रविवार (25 सितंबर) को भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी-20 मुकाबले में हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। अब इस सीरीज जीतने का फायदा भारतीय टीम को ICC द्वारा जारी टीम रैंकिंग में हुआ है। भारत ने अपने शीर्ष स्थान को और मजबूत किया है जबकि दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया को नुकसान हुआ है। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
भारत ने दर्ज की जीत, दूसरी तरफ इंग्लैंड को मिली हार
एक तरफ भारत ने कंगारू टीम को हराया तो दूसरी तरफ इंग्लिश टीम को पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी है। ऐसे में दोनों तरफ से भारतीय टीम को फायदा पहुंचा है। जीत के बाद भारत के अब 268 रेटिंग अंक हो गए हैं, जो दूसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड से सात ज्यादा हैं। इस सूची में अन्य टीमें दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान हैं। इन दोनों टीमों के 258 रेटिंग अंक हैं।
छठे स्थान पर मौजूद है ऑस्ट्रेलिया
भारत के खिलाफ शिकस्त झेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम छठे स्थान पर मौजूद है। एक अंक के नुकसान के बाद अब उनके 250 रेटिंग अंक हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया को अब अपने टी-20 विश्व कप के अभियान की शुरुआत से पहले वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है। बता दें ऑस्ट्रेलिया गत विजेता है और इस बार अपने घर पर खिताब के बचाव के लिए मैदान में उतरेगा।
इस तरह से जीती भारतीय टीम
पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए मिले 209 रनों के बड़े लक्ष्य को हासिल किया था। उस मैच में अक्षर पटेल को छोड़कर भारतीय गेंदबाजों ने निराश किया था। वहीं बारिश के कारण आठ-आठ ओवरों के खेले गए दूसरे टी-20 को भारत ने छह विकेट से जीतकर सीरीज को बराबरी पर ला दिया था। वहीं निर्णायक मैच को भारत ने छह विकेट से अपने नाम किया और सीरीज पर कब्जा जमाया।
ऐसी है अन्य टीमों की स्थिति
न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया से ठीक ऊपर पांचवे स्थान पर है। कीवी टीम के 252 रेटिंग अंक हैं। वहीं वेस्टइंडीज सातवें जबकि एशिया कप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम आठवे स्थान पर हैं। कैरेबियाई टीम के 241 रेटिंग अंक हैं जबकि श्रीलंका के 241 अंक हैं। सबसे निचली टीमों की बात करें तो बांग्लादेश नौवीं और अफगानिस्तान 10वें स्थान पर मौजूद हैं। बता दें बांग्लादेश इस समय UAE में सीरीज खेल रही है।