Page Loader
ICC ने विश्व कप 2023 के लिए टीम घोषित करने की तारीख 29 अगस्त तय की
5 अक्टूबर से शुरू हो सकता है विश्वकप (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

ICC ने विश्व कप 2023 के लिए टीम घोषित करने की तारीख 29 अगस्त तय की

Jun 25, 2023
07:39 pm

क्या है खबर?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने विश्वकप 2023 के लिए टीमें घोषित करने की आखिरी तारीख 29 अगस्त तय कर दी है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को अंतिम रूप देने में सिर्फ 2 महीनों का समय बचा है। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम की मुश्किलें अभी कम नहीं हुई हैं, क्योंकि टीम का अभी मुख्य चयनकर्ता तक नहीं है। स्टिंग ऑपरेशन के बाद चेतन शर्मा ने इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में शिव सुंदर दास अंतरिम मुख्य चयनकर्ता हैं।

तारीख

5 अक्टूबर से शुरू हो सकता टूर्नामेंट

ICC ड्राफ्ट शेड्यूल के अनुसार, टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है और इसलिए टीमों को टूर्नामेंट शुरू होने से 5 सप्ताह पहले ICC को आवेदन जमा करना होगा। ICC के नियमों के अनुसार, सपोर्ट पीरियड शुरू होने से एक महीने पहले टीम जमा की जानी चाहिए। अब यह अवधि टूर्नामेंट से एक सप्ताह पहले शुरू होती है। विश्व कप कार्यक्रम की घोषणा 27 जून को मुंबई में होने वाली है। टूर्नामेंट के 100 दिन पहले शेड्यूल जारी होगा।