ICC का बड़ा ऐलान, महिला टी-20 विश्व कप में पुरुषों के समान मिलेगी इनामी राशि
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने महिला टी-20 विश्व कप 2024 की शुरुआत से पहले ऐतिहासिक कदम उठाते हुए बड़ा ऐलान किया है। अब महिला टी-20 विश्व कप में भी पुरुष टी-20 विश्व कप के समान ही इनामी राशि दी जाएगी। जुलाई में ICC के वार्षिक सम्मेलन में यह निर्णय लिया गया था। ICC के इस निर्णय ने महिला क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरुषों के बराबर लाकर खड़ा कर दिया है। आ इए जानते हैं कितनी इनामी राशि दी जाएगी।
विजेता टीम को दी जाएगी 20 करोड़ रुपये की इनामी राशि
ICC के अनुसार, महिला टी-20 विश्व कप 2024 में विजेता टीम को पुरुषों के समान 20.34 लाख अमरीकी डॉलर (करीब 20 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे। यह राशि 2023 में अपना छठा विश्व कप खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम को दी गई 10 लाख डालर (8 करोड़ रुपये) से 134 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह उपविजेता टीम को 10.17 लाख डॉलर (करीब साढ़े 8 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे, जो 2023 (50,000 डॉलर) की तुलना में 134 प्रतिशत अधिक है।
अन्य टीमों को क्या मिलेगी इनामी राशि?
ICC के अनुसार, सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 6.75 लाख डॉलर (5.67 करोड़ रुपये) मिलेंगे, जबकि, 2023 में यह राशि 2.10 लाख डॉलर थी। कुल पुरस्कार राशि 79,58,080 डॉलर होगी, जो पिछले संस्करण की कुल 20.45 लाख डॉलर की तुलना में 225 प्रतिशत अधिक है। ग्रुप चरण में प्रत्येक मैच की विजेता टीम को 31,154 डॉलर दिए जाएंगे। इस तरह महिला टी-20 विश्व कप ICC के इतिहास में पुरस्कार राशि समानता हासिल करने वाला पहला आयोजन बन गया है।
ICC ने क्या जारी किया बयान?
ICC ने एक बयान में कहा, "यह कदम ICC की महिला खेल को प्राथमिकता देने और 2032 तक इसके विकास में तेजी लाने की रणनीति के अनुरूप है। टीमों को अब ICC के एक जैसे आयोजनों पर समान योग्यता के लिए एक जैसी ही पुरस्कार राशि दी जाएगी। इसी तरह उन आयोजनों में मैच जीतने के लिए भी समान राशि दी जाएगी।" ICC ने कहा, "पुरुष टी-20 विश्व कप 2024 की पुरस्कार राशि 10 अतिरिक्त के कारण अधिक थी।"